
टी एस सिंह देव बोले – नक्सलवाद पर नहीं होनी चाहिए राजनीति, निर्दोषों की रक्षा जरूरी
रायपुर में पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव ने नक्सलवाद पर स्पष्ट रुख अपनाते हुए कहा कि इस गंभीर विषय पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। निर्दोष ग्रामीणों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए।
रायपुर: टी एस सिंह देव बोले – नक्सलवाद जैसे गंभीर मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता टी एस सिंह देव ने कहा है कि नक्सलवाद जैसे गंभीर और संवेदनशील मुद्दे पर किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए। रायपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार को चाहिए कि वह नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कार्य करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखे कि निर्दोष ग्रामीणों को नुकसान न पहुंचे।
उन्होंने कहा कि नक्सलवाद से निपटने के लिए कड़ी कार्रवाई हो, लेकिन किसी निर्दोष की जान नहीं जानी चाहिए। सिंहदेव ने यह भी मांग की कि जिनकी वजह से निर्दोषों की मौतें हुई हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
टी एस सिंह देव ने यह भी याद दिलाया कि उन्होंने पहले भी नक्सलियों को क्रांतिकारी नहीं बल्कि विद्रोही करार दिया था और कहा था कि बातचीत केवल उन्हीं लोगों से हो सकती है जो हिंसा छोड़ने को तैयार हों।