
सरगुजा पुलिस को हत्या के मामले मे मिली सफलता आरोपी चंद घंटे मे गिरफ्तार।
सरगुजा पुलिस को हत्या के मामले मे मिली सफलता आरोपी चंद घंटे मे गिरफ्तार।
थाना बतौली पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा. पु. से.) के निर्देशन मे त्वरित कार्यवाही।
प्रार्थी विजय लकड़ा सा० बेलजोरा हा० मु० बांसाझाल थाना बतौली का थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि गांव का कोटवार एवं अन्य व्यक्ति प्रार्थी को बताए कि रंजन अपने छोटे बेटे को मारकर गिदूरझूला नाला के किनारे फेंक दिया है गिदूरझूला नाला के किनारे पानी में पत्थर से ढका हुआ बच्चा का मृत शव मिला हैं, प्रार्थी की रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
प्रकरण की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुये पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमति भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे तत्काल आरोपी का पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सीतापुर ध्रुवेश जायसवाल के नेतृत्व मे थाना प्रभारी बतौली प्रमोद पांडे के द्वारा टीम गठित कर मामले की सूक्ष्मता से जांच विवेचना कर आरोपी की गिरफ़्तारी का प्रयास किया जा रहा था।
प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी रंजन खलको सा० बासाझाल थाना बतौली की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपने लड़के को मारकर नाला किनारे पत्थर के नीचे दबा देना स्वीकार किया आरोपी द्वारा घटना कारित किया स्वीकार किए जाने पर तत्काल गिर कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बतौली उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय, सउनि शिवमत कौशिक, आर. राजेंश खलखो, पंकज लकड़ा, अशोक भगत, मुरलीधर यादव शामिल रहे।