
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
सीपीएस के स्थान पर सीजीपीएफ की होगी कटौती
सीपीएस के स्थान पर सीजीपीएफ की होगी कटौती
अम्बिकापुर 07 नवम्बर 2022/ जिला कोषालय अधिकारी अनिल सिन्हा ने बताया है कि 1 नवंबर 2004 या इसके पश्चात की अवधि से वेतन एरियर्स भुगतान के प्रकरणों में सीजीपीएफ के अंतर्गत कटौती होगी। उन्होंने सभी आहरण एंव संवितरण अधिकारियों को वेतन एरियर्स आदि के प्रकरणों के देयक तैयार करते समय सीपीएस के स्थान पर सीजीपीएफ की कटौती करने का आग्रह किया है।