
रायफल के साथ सोशल मीडिया में डाला फोटो, पुलिस ने किया गिरफ्तार
भिलाई। सोशल मीडिया में लाइसेंसी और अवैध हथियार के साथ फोटो शेयर करने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। ऐसे ही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों ने इंस्टाग्राम पर अपने रिश्तेदार की लाइसेंसी रायफल के साथ फोटो अपलोड की थी। पकड़े गए आरोपियों में एक आदतन बदमाश है। एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया के सामने दोनों आरोपियों की जमकर क्लास ली।
सशल मीडिया में अस्त्र-शस्त्र लेकर फोटो खींचवाकर अपलोड करने वालों पर दुर्ग पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने सोशल मीडिया की निगरानी के लिए एक टीम बनाई है। इस टीम ने इंस्टाग्राम पर रायफल के साथ फोटो अपलोड करने वाले 2 युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान आलोक सिंह उर्फ आलू, निवासी कैम्प 1 और राहुल सोनकर निवासी कैम्प 1 के रूप में हुई है।
पुलिस ने इन दोनों से पूछताछ की। इसमें राहुल ने बताया कि उसने 7-8 साल पहले जन्मदिन पार्टी पर अपने परिचित सेना से रिटायर्ड व्यक्ति की लाइसेंसी रायफल को हाथ में लेकर फोटों खीचवाया था। इसके बाद इस फोटो को सोशल मीडिया में अपलोड किया था। वहीं राहुल सोनकर ने बताया कि उसने अपने चाचा की लाइसेंसी रायफल को लेकर फोटो खींचवाया और उसे सोशल मीडिया में अपलोड किया था।
एक को दी समझाईश दूसरे पर की कार्रवाई
दुर्ग पुलिस ने जहां राहुल सोनकर को समझाइश देकर छोड़ दिया है, वहीं आलोक सिंह उर्फ आलू के खिलाफ कार्रवाई की गई है। आरोपी के खिलाफ वैशाली नगर थाने में धारा 354, 294, 323, 341 के तहत अपराध पंजीबद्ध है। आलू थाना वैशाली नगर क्षेत्र का आदतन बदमाश है। उसके खिलाफ मारपीट व जुआ जैसे कई मामले दर्ज हैं।