
आज ग्राम बुरजाबाहाल सरस्वती शिशु मंदिर में प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया और छात्र छात्राओं को पुस्तकें बांटी गई
केशरी कुमार साहू /न्यूज़ रिपोर्टर /मेंनपुर ब्लॉक के आने वाले ग्राम बुरजाबहाल में आज शिशु मंदिर में धूमधाम से प्रवेश उत्सव मनाया गया जिसमें आचार्य जी दीदी जी और गांव के वरिष्ठ गांव के सदस्य के हाथों मां सरस्वती का पूजा अर्चना कर यह कार्य का शुभारंभ किया गया और छात्र छात्राओं को पुस्तकें भी बांटी गई सरस्वती शिशु मंदिर के अध्यक्ष दशरथ साहू, जयराम साहू, नेहरू लाल पोर्ते, टंकधर साहू, भीम लाल यादव श्री खामसिंह माझी सनत राम साहू नरेश नागेश शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य बाबूलाल साहू और दीदी जी श्रीमती जानकी नेताम उपस्थित रहे