छत्तीसगढ़सूरजपुर

स्कूलों मे मध्याह्न भोजन मे घटिया खाद्य सामग्री सप्लाई का आरोप

राकेश जायसवाल न्यूज़ रिपोर्टर, सूरजपुर

*भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा सरकार व अधिकारियों के मिलीभगत से हो रहा भ्रष्टाचार*

hotal trinatram
Shiwaye
nora
899637f5-9dde-4ad9-9540-6bf632a04069 (1)

सूरजपुर/ भाजपा ने मध्याह्न भोजन के सूखा राशन मे गुणवत्ता हीन कच्चे सामग्री की आपूर्ति व संकुलो मे फर्नीचर खरीदी मे हुए भ्रष्टाचार को लेकर नवीन विश्राम भवन मे प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार व अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया| भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न विद्यालयों में अधिकारियों द्वारा सरकार के संरक्षण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिले में विभिन्न विद्यालयों में 1500 से अधिक महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा मध्यान्ह भेजन का संचालन किया जाता था जिसमें जिले की लगभग 15000 महिलायें रोजगार के लिये लाभान्वित हो रही थी लेकिन कोरोना संक्रमण काल में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में मध्यान्ह भोजन संचालन का काम समूह से छीनकर बगैर किसी स्पष्ट आदेश के निजी सप्लायर को दे दिया गया। जिससे जिले की लगभग 1500 महिला स्वयं सहायता समूह के हॉथ से काम छिन गया सामाग्री आपूर्तिकर्ता द्वारा अमानक स्तर का खाद्य सामाग्री जिले के स्कूलों में सप्लाई किया जा रहा है जिसकी क्वालिटी अत्यंत खराब होने के कारण वह सामाग्री बच्चों के खाने योग्य नहीं है। स्कूलों में प्रदाय की गई दाल व सोयाबड़ी अत्यंत ही घटिया है। अचार के नाम पर बच्चों को सड़े-गले मिर्च का पेस्ट बनाकर बांटा जा रहा. है। समूह से काम छिनने के कारण व सामाग्री आपूर्ति को एक सप्लायर से केन्द्रीयकृत करने के कारण स्थानीय फुटकर व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर से जानकारी माँगे जाने पर उनके द्वारा पिछले दो माह से टाल मटोल किया जा रहा है।

nora
Shiwaye
hotal trinatram
durga123

इसी प्रकार स्कूल शिक्षा विभाग में पिछले शिक्षा सत्र में जिले के 111 संकूलों हेतु 1.35,000 रूपये प्रति संकुल के मान से राशि आवंटित की गई थी जिसका स्थानीय आवश्यकता अनुसार संकुल प्रभारी द्वारा सामाग्री खरीदी पर व्यय किया जाना था किन्तु विभागीय अधिकारियों द्वारा सत्ता के संरक्षण में दबाव पूर्वक संकुल प्रभारियों से 80,000/- (अस्सी हजार) रूपये का चेक ले लिया गया तथा गैर जरूरी फर्नीचर की आपूर्ति संकूलों में कर दी गई। जिसकी क्वालिटी अत्यंत घटिया थी। फर्नीचर आपूर्तिकर्ता द्वारा बगैर संकुल प्रभारी की सहमति से मनमानी फर्नीचर सप्लाई किया गया जिसका आज तक कोई उपयोग नहीं हो रहा है । इस मामले को जिला पंचायत सदस्यों द्वारा जिला पंचायत की सामान्य सभा में उठाकर मामले की निष्पक्ष जाँच कर दोषियों पर उचित कार्यवाही करते हुये भुगतान पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई थी लेकिन जाँच के नाम पर लीपापोती कर मामले को रफा दफा कर दिया गया। इसी प्रकार एक बार पुनः स्कूल शिक्षा मंत्री के गृह जिले में संकुलों का पुर्नगठन कर संकुलों की संख्या 117 से बढ़ाकर 242 कर दी गई तथा प्रति संकुल के मान से 1,35,000/- रूपये राशि जारी करने की तैयारी हैं, इस बार संकुलों के खाते में सीधे जाने वाली राशि खण्ड स्त्रोत समन्वयकों (बी.आर.सी.) के खाते में डालकर राशि के बंदरबांट की योजना बनाई जा रही है। विभागीय अधिकारी व आपूर्तिकर्ता द्वारा मिली भगत कर करोड़ों रूपये का भ्रष्टचार किया जा रहा है। इस प्रकार देखा जाय तो सिर्फ सूरजपुर जिले में कई करोड़ रूपये की राशि का भ्रष्टाचार किया जा रहा है तो सहज ही पूरे प्रदेश में हो रहे संगठित भ्रष्टाचार का अनुमान लगाया जा सकता है।

भारतीय जनता पार्टी मांग करती है कि प्रदेश सरकार व स्कूल शिक्षामंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह इस मामले का संज्ञान लेकर मध्यान्ह भोजन संचालन महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से कराने व संकुलों के लिये आवंटित राशि को संकुल प्रभारी के माध्यम से उपयोग कराया जाये और उचित कार्यवाही न होने पर भाजपा द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय व केन्द्रीय शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा जायेगा। इस दौरान जिला महामंत्री मुरली मनोहर सोनी, जिला मिडिया प्रभारी शशि तिवारी, जिला उपाध्यक्ष अनूप सिन्हा,जिला पंचायत सदस्य लवकेश पैकरा, महेश्वर पैकरा, लक्ष्मी राजवाड़े, मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल, आनंद सोनी मौजूद थे|

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Haresh pradhan

a9990d50-cb91-434f-b111-4cbde4befb21
rahul yatra3
rahul yatra2
rahul yatra1
rahul yatra

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!