
बस्ता मुक्त विद्यालय में विश्व बाल दिवस कार्यक्रम पर विविध आयोजन
बस्ता मुक्त विद्यालय में विश्व बाल दिवस कार्यक्रम पर विविध आयोजन
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर – बस्तामुक्त विद्यालय माध्यमिक शाला रुनियाडीह में विश्व बाल दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जानकारी के अनुसार युवा साथी फाउंडेशन एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में क्षेत्र के प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय माध्यमिक शाला रुनियाडीह में विश्व बाल दिवस कार्यक्रम आयोजित की गई। इस दौरान संस्था मे बाल कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। संस्था के प्रधानमंत्री गोपाल राजवाड़े के अध्यक्षता में आयोजित ईस बैठक मे विभिन्न विभागों के मंत्री एवं उप मंत्रियों के द्वारा सहभागिता की गई। शिक्षामंत्री मयूरी राजवाड़े द्वारा उपस्थित समस्त अतिथियों एवं कैबिनेट के मंत्री व उपमंत्रियों का स्वागत कर कार्यवाही प्रारंभ कराया गया। सांस्कृतिक मंत्री द्वारा उपस्थित अतिथियों का स्वागत कर मां सरस्वती के समक्ष अगरबत्ती प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया गया। आज इस बैठक में खेल मंत्री के द्वारा ट्रेक शूट- 07नग, स्पाइक- 02 सेट, डेटॉल, टीचर आयोडीन, वालीबॉल-01, फूटबाल-01, रस्सी-10 नग, सांस्कृतिक मंत्री के द्वारा आलता, बिंदी, नेलपालिश, कंघी इत्यादि, बागवानी मंत्री द्वारा गमला, पेंट व सिचाई हेतु पाईप, शिक्षा मंत्री द्वारा विद्यालय में अखबार पुनः चालू करवाने, पुस्तकालय हेतु अन्य और मनोरंजक व ज्ञानवर्धक नवीन पुस्तकों को उपलब्ध कराने मांग की गई, जिसे कैबिनेट के मंत्रियों द्वारा ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित कर संस्था प्रमुख व पदेन सचिव सीमांचल त्रिपाठी को प्रेषित की गई। प्रधान पाठक द्वारा 15 दिवस के भीतर प्रस्तावित समस्त कार्यों को पूर्ण कराने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान यूनिसेफ के जिला सचिव व युवा साथी फाउंडेशन के रजनीश गर्ग, प्रदीप कुमार गुप्ता, तरुण साहू सहित संस्था में पदस्थ शिक्षिका एम0 टोप्पो, नीता सारथी शिक्षामित्र पिंकी राजवाड़े, नंदकुमारी व भूमिका राजवाड़े उपस्थित रहे। उपस्थित बाल कैबिनेट के मंत्रियों, उप मंत्रियों, कक्षा नायको तथा उप
कक्षा नायको को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं को बिस्किट-टॉफी वितरित कर खुशी बांट कार्यक्रम का समापन किया गया।