
एएसपी पंकज पटेल ने किया थाना अजाक का वार्षिक निरीक्षण
बेमेतरा – निर्धारित रोस्टर के अनुसार 8 सितंबर को अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल ने थाना अजाक का वार्षिक निरीक्षण किया। एएसपी द्वारा निरीक्षण के दौरान सभी स्टॉफ को निर्धारित एवं साफ सुथरी यूनिफार्म धारण करने, हमेशा अनुशासन में रहने के संबंध में निर्देशित किया गया। साथ ही थाने में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को धैर्य पूर्वक सुनकर शीघ्र निराकरण करने, महिलाओं व बुजुर्गो से अच्छा व्यवहार करने, थाना भवन व परिसर को साफ सुथरा रखने, पेंडिंग अपराध व शिकायतों तथा वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त शिकायतों की समय सीमा में निराकरण करने निर्देशित किया गया। थाना की जरायम, शिकायत रजिस्टर, डियुटी रजिस्टर, राहत राशि रजिस्टर, रेल्वे वारंट, बस वारंट, आवक जावक रजिस्टर थाना की अन्य रजिस्टर चेक किये। राहत राशि प्रकरण शीघ्र भेजने तथा यौन उत्पीडन/अन्य अपराधों से पीडित महिलाओं/उत्तरजीवियों के लिए क्षतिपूर्ति योजना के अंतर्गत आने वाले अपराधों धारा के कारित होने पर राज्य/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रकरण प्रस्तुत कर पीडिता को न्याय और पीडित को पीडित क्षतिपूर्ति योजना का लाभ मिल सकें। थाना में रिपोर्ट करने आये महिला आगंतुक, रिपोर्टकर्ता से संयमित व्यवहार करने एवं उनकी रिपोर्ट को गंभीरता पुर्वक लेते हुये तत्काल उचित कार्यवाही करने करने निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, प्रधान आरक्षक संतोष सेंगर, अनिल तिवारी, आरक्षक कमलेश ध्रुव, कमलेश नवरंग, पांची लाल साहू एवं एएसपी कार्यालय से प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर सिंह राजपूत, आरक्षक राजेश नाथ योगी एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।