
ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
अफगानिस्तान से 55 सिख एवं हिंदू शरणार्थी दिल्ली पहुंच रहे हैं : आप सांसद
अफगानिस्तान से 55 सिख एवं हिंदू शरणार्थी दिल्ली पहुंच रहे हैं : आप सांसद
चंडीगढ़, 25 सितंबर/ अफगानिस्तान से 55 सिखों एवं हिंदुओं शरणार्थियों का एक दल रविवार की शाम को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचेगा। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य विक्रमजीत सिंह साहनी ने यह जानकारी दी ।.
राज्यसभा सदस्य ने कहा कि विदेश मंत्रालय ने इससे पहले शरणार्थियों के इस ‘अंतिम जत्थे’ का ई-वीजा मंजूर किया था। उनके स्वदेश आगमन को भारत और अफगानिस्तान दोनों सरकारों ने सुगम बनाया है।.