
असहमति की आवाज खत्म करना चाहती है मोदी सरकार – विनोद सिंह।कोवाड़ में माले की जीबी मीटिंग में 21 से 28 जुलाई तक ‘संकल्प सप्ताह’ मनाने का निर्णय
Giridih
असहमति की आवाज खत्म करना चाहती है मोदी सरकार – विनोद सिंह।
मंडल प्रभारी बबलू खान की रिपोर्ट प्रदेश खबर गिरिडीह
कोवाड़ में माले की जीबी मीटिंग में 21 से 28 जुलाई तक ‘संकल्प सप्ताह’ मनाने का निर्णय।
आज भाकपा माले की गांडेय विधानसभा स्तरीय जीबी मीटिंग कोवाड़ (गिरिडीह) में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता माले के गांडेय विधानसभा प्रभारी सह राज्य कमेटी सदस्य राजेश कुमार यादव तथा संचालन गिरिडीह प्रखंड (ग्रामीण) प्रभारी पप्पू खान ने किया। सर्वप्रथम कोविड में दिवंगत हुए लोगों तथा किसान आंदोलन में शहीद किसानों की याद में 1 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
अपने अध्यक्षीय भाषण में माले नेता राजेश यादव ने कहा कि देश में कोरोना से लाखों लोग मर चुके हैं, महंगाई भी जानलेवा हो चुकी है। लेकिन सत्ता के अहंकार में चूर मोदी सरकार को जनता की मौतों तथा बढ़ती महंगाई से से कोई लेना-देना नहीं है। बल्कि सरकार में शामिल लोग अभी यूपी चुनाव जीतने को लेकर सांप्रदायिक एजेंडा सेट करने में लगे हैं। इस सरकार के खिलाफ मेहनतकश तथा आम आवाम को अपनी जरूरी मुद्दों को सामने रखकर जोरदार तरीके से संघर्ष करना होगा।
वहीं, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी विधायक विनोद कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पूरा देश अभूतपूर्व महंगाई की मार झेल रहा है। लेकिन मोदी सरकार इससे न सिर्फ बेफिक्र है, बल्कि एक तरफ से उसने जनता को उसके हाल पर छोड़ दिया गया है। कहा कि, ऐसा ही सरकार ने कोरोना मामले में भी किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपने खिलाफ उठने वाली असहमति की आवाज को भी दबा देना चाहती है। फादर स्टेन स्वामी की मौत इसका हालिया बड़ा उदाहरण है। आजादी के बाद से ऐसी संवेदनहीन सरकार देश ने कभी नहीं देखी। मोदी सरकार ने कोरोना की आपदा में भी अवसर तलाश कर देश पर काले कानून थोप दिए। कोरोना से लाखों लोग मारे गए। कोरोना जनसंहार की जिम्मेदार मोदी सरकार है। कहा कि, झारखंड में भी रघुवर दास की सरकार में सैकड़ों लोगों को नक्सलाइट बताकर झूठे मुकदमों में जेल में डाल दिया गया।
माले विधायक ने आगे कहा कि मोदी सरकार झारखंड के जरूरतमंद ग्रीन राशन कार्ड धारकों को केंद्र से मिलने वाला अतिरिक्त अनाज नहीं दे रही है, जो गलत है। कहा कि, आपदा काल में पनडुब्बी की तरह गायब हुए नेता आज फिर से प्रकट होकर नौटंकी करना शुरू कर दिए हैं, जनता को इनसे सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने माले कार्यकर्ताओं से 21 से 28 जुलाई के बीच ‘संकल्प सप्ताह’ के दौरान जोरदार अभियान चलाते हुए ज्यादा-से-ज्यादा लोगों से जुड़ कर इसे सफल करने की अपील की। विधायक ने सरकार से कोविड में मारे गए लोगों को मुआवजा देने की भी मांग की।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से मेहताब अली मिर्जा, शिवनंदन यादव, मनोज कुमार यादव, ठाकुर मंडल, राजेंद्र मंडल, रामलाल मंडल, सुनील कुमार राय, फोदार सिंह, श्याम किशोर हांसदा, सुकर बास्के, रामलाल मुर्मू, संजय चौधरी, संतोष राय, रुस्तम अंसारी, मुरारी यादव, कार्तिक वर्मा, ठाकुर मंडल, बसंत कुमार वर्मा, पंकज वर्मा, दीपक वर्मा, श्यामलाल कोल, खीरू दास, लालजीत दास, दारा सिंह, मनोज यादव, रामकिशोर सिंह, प्रमिला देवी, जूली देवी, जानकी देवी, रुकनी देवी, कुसमी देवी, पंकज वर्मा, दीपक वर्मा, विकास गोस्वामी, रिंकू साव, किशोर राना, रहमान अंसारी, राजेश मुर्मू, विनोद टुडू, झारखंडी मंडल, गोविंद मंडल, रोबर्ट मुर्मू, मीरू लाल मरांडी ,जूलियस मुर्मू, बबलू मुर्मू आदि मौजूद थे।