
एनडीपीएस मामले में फरार 1 आरोपी को बसदेई पुलिस ने किया गिरफ्तार।
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ सूरजपुर: बीते 15 जून को चौकी बसदेई की पुलिस ने सिरसी स्कूल के पास घेराबंदी कर 2 मोटर सायकल सहित नशीली दवाईयों के साथ आरोपी संतोष साहू को पकड़ा था जिसके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया था इसी मामले में आरोपी दिनेश कुशवाहा फरार था जिसकी पतासाजी पुलिस के द्वारा की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में चौकी बसदेई की पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर फरार आरोपी दिनेश कुशवाहा को रघुनाथनगर में घेराबंदी कर पकड़ा और विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई संजय सिंह, प्रधान आरक्षक महेन्द्र यादव, आरक्षक जितेन्द्र पटेल, महेन्द्र प्रताप सिंह, देवदत्त दुबे व अमित सिंह सक्रिय रहे।