
संजू रजक ब्यूरो चीफ अंबिकापुर/दिगमा रामविलास 45 वर्ष दिगमा अटल चौक सहादनपरा निवासी,मृतक के छोटे भाई राम कुमार,,सदी के बाद के बाद बड़ा भाई रामविलास अपने अलग घर में रहता था जो बीती रात अज्ञात कारणों से अपने घर की परछी में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया,छोटा भाई राम कुमार भोर में 4 बजे उठ के सौच जाने उठा तो देखा बडा भी रामविलास फाँसी पर झूल रहा है,जिसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी गई,जिसके बाद घटना की जानकारी गांधीनगर पुलिस को दी गई ,पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पंचनाम तैयार कर शव को पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है,और जांच में जुट गई है
महेन्द्र यादव 21 वर्ष सत्तीपारा में घर मे अकेले रहता था,बीती रात अपने कमरे में सोया हुआ था,,देर सुबह तक नही उठने पर परिजन व पड़ोसियों ने दरवाजा खोला तो युवक फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था,जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई, मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
मृतक होसिला प्रशाद 45 वर्ष बकालो दरिमा निवासी
मृतक के चचेरे भाई उमा कांत ने बताया कि 4 जून शुक्रवार को शिवलाल के घर लाइट नही होने पर होसिला प्रसाद बिजली बनाने खम्बे पर चढ़ कर बिजली बना रहा था,तभी अचानक करेंट लगने से खंबे से जमीन पर गिर कर बेहोश हो गया जिसे इलाज हेतु 108 एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया जहाँ उपचार के दौरान होसिला प्रसाद की मौत 4 जून की देर रात हो गई है जिसका आज शनिवार 5 जून को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है,और अग्रिम कार्यवाही हेतु मर्ग डायरी संबंधित थाने को भेजने की तैयारी में जुट गई है
मृतक – विकास सिंह 18 वर्ष देवीगंज रामानुजगंज निवासी
मृतक के पिता सीताराम ने बताया कि 4 जून को गांव में शादी का कार्यक्रम चल रहा था बेटा विकास भी अपने हमउम्र के बच्चो के साथ गांव में खेल रहा था ,तभी गांव के व्यक्ति विष्वनाथ ने बताया कि विकास का एक्सीडेंट हो गया है,मौके पर पहुचा तो पता चला कि बेटा विकास और 3 दोस्त चारो एक मोटरसाइकिल में घूम रहे थे तेज गति से चलते हुए मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गए जिसमे चारो को चोट आई थी,विकास और उसके दोस्त चेरवा को ज्यादा चोट आने पर रामानुजगंज अस्पताल लेजाया गया जहा चेरवा की मौत हो गई,घायल विकास को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया आज 5 जून शनिवार को उपचार के दौरान विकास की मौत हो गई पुलिस ने शव का
मृतक टूनी 53 वर्ष प्रतापपुर सूरजपुर निवासी
मृतक के बेटे वीर साय ने बताया कि 4 जून की शाम 7 बजे पिता टुनि और माँ ग्राम खेडाड़ी जा रहे थे तभी मोटरसाइकिल सवार जोगेन्दर द्वारा ठोकर मार ऐक्सिडेंट कर दिया जिसमें माँ और पिता दोनों को चोट आई और 108 एम्बुलेंस से प्रतापपुर अस्पताल लेजाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर रैफर किया गया, जहा भर्ती कर इलाज के दौर पिता टुनि की मौत हो गई है,महिला का उपचार जारी है,पुलिस ने शव का पंचनामा कार्यवाही कर शव का पोस्टमार्टम
मृतक जोगेन्दर 19 वर्ष पास्ता बलरामपुर निवासी मृतक के पिता गोवर्धन पैकरा ने बताया कि 4 जून को जोनगेन्द्र अपने दोस्त दिलीप के साथ समान खरीदने मोटरसाइकिल से सिलोटा पसवार गये थे जहाँ से वापस आते समय ग्राम खेड़ारी के पास पैदल चल रहे व्यक्ति को मोटरसाइकिल से ठोकर मार दिया और मोटरसाइकिल से गिर गया,,और घायल हो गया जिसे इलाज हेतु प्रतापपुर अस्पताल लेजाया गया जहाँ से रैफर कर मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर लाया गया जहाँ उपचार के दौरान आज 5 जून शनिवार को उपचार के दौरान जोगेन्दर की मौत हो गई है