
जगदलपुर : राजीव युवा उत्थान योजना के तहत परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में प्रवेश हेतु परीक्षा
अनुसूचित जाति,जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए राजीव युवा उत्थान योजना 2019 अन्तर्गत आयोजित सत्र 2022-23 में जगदलपुर स्थित परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 01 मई 2022 को संभावित है।
योजना के तहत प्रवेश लेकर एस.एस.सी., रेल्वे, व्यापम, बैंकिंग के परीक्षाओं की तैयारी करने के इच्छुक प्रवेश के पात्र अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। चयनित अभ्यर्थियों को जगदलपुर स्थित परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में युवा कैरियर निर्माण योजना के तहत हॉस्टल में आवास, लाइब्रेरी, सामाचार, पत्र-पत्रिकाएँ आदि सुविधाएँ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं। साथ ही अभ्यार्थियों को 1000 रुपये प्रति माह शिष्यवृत्ति उपलब्ध कराई जायेगी। कुल स्वीकृत सीट 100 (50-एसटी,30-एससी,20-ओबीसी ) में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीट आरक्षित होगी। प्राक्चयन परीक्षा हेतु आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल है तथा परीक्षा की संभावित तिथि 01 मई 2022 है।
आवेदन पत्र परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र जगदलपुर के नाम पर सभी जिले में सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, कलेक्ट्रेट कार्यालय या संस्था के email id : actd.jdp या ptcdharampurajdp@gmail.com में स्कैन कर अंतिम तिथि तक जमा किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी हेतु विभाग की वेबसाईट tribal.cg.gov.in से राजीव युवा उत्थान योजना 2019 विस्तृत विज्ञापन का अवलोकन कर एवं निर्धारित आवेदन पत्र का प्रारुप डाउनलोड किया जा सकता है।