छत्तीसगढ़बेमेतराराज्य

संभाग आयुक्त एसएन राठौर ने किया नवागढ़ अनुभाग का निरिक्षण

संभाग आयुक्त एसएन राठौर ने किया नवागढ़ अनुभाग का निरिक्षण

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e

धान उपार्जन केंद्र नांदघाट व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित तहसील कार्यालय का किया औचक निरिक्षण

बेमेतरा – आयुक्त दुर्ग संभाग सत्य नारायण राठौर आज बुधवार को बेमेतरा जिलें के निरिक्षण पर थे। उनके द्वारा आज सर्वप्रथम धान उपार्जन केन्द्र नांदघाट का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र में धान विक्रय हेतु आसपास के आये हुए किसानों से बातचीत की गई। किसानों द्वारा समय पर धान विकय हेतु टोकन प्राप्त होना तथा धान विक्रय हेतु किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होना बताया गया। धान उपार्जन केन्द्र में सीसीटीवी कैमरा के संबंध में जायजा लिया गया। सीसीटीवी कैमरा चालू हालत में होना पाया गया। समिति प्रबंधक द्वारा बारदाना पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होना तथा उपार्जित धान का उठाव समय पर होना बताया गया। धान की नमी को नमी मापक यंत्र से परीक्षण उपरांत ही खरीदी की जा रही है। धान खरीदी के संबंध में समिति प्रबंधक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इसके पश्चात आयुक्त राठौर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नांदघाट का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्रीमती इंदिरा घृतलहरे आरएचओ उपस्थित मिले। स्वास्थ्य केन्द्र में कुल 11 स्टाफ कार्यरत हैं, जिनमें से 2 स्टाफ अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से पदस्थ हैं। आरएचओ के द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन ओपीडी में 40 से 50 मरीजों का उपचार किया जाता है। महीने में गर्भवती महिलाओं का 30 से 35 डिलीवरी स्वास्थ्य केन्द्र में किया जाना बताया गया। दवाई भण्डार कक्ष का निरीक्षण के दौरान पाया गया कि दवाई पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होना पाया गया तथा कोई भी दवाई वैधता तिथि के बाद का होना नहीं पाया गया। आईडी वेक्सिन को फ्रीजर में रखा जाना आरएचओ द्वारा बताया गया। कु. ज्योति साहू एवं कु मोनिका जांगड़े लाइवलीहुड कॉलेज बिल्हा से जीडीए नर्सिंग का प्रशिक्षण तीन माह का प्राप्त किया हैैं, उनके द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में दवाईयों की जानकारी ली जा रही हैं। आरएचओ द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा निःशुल्क कार्य किया जा रहा हैैं।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नांदघाट के उपस्थित पंजी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डॉ. राहुल राज एएम एमटीपी ट्रेनिंग में गये हैं। विनोद कुर्रे आईआरएमए, गनोज जोगवंशी सहा. ग्रेड-3, भुनेश्वर देवांगन जेएसए, अजीत कुरे ओएओ जीके साहू एमपीएस ड्यूटी लगने के कारण संकल्प भारत यात्रा में ग्राम कुंरा जाना बताया गया। परमेश्वरी वर्मा स्टॉफ नर्स नाईट ड्यूटी में रही है। आशु साहू एएनएम मातृत्व अवकाश पर होना बताया गया। इस दौरान आयुक्त द्वारा अस्पताल परिसर को साफ सुथरा रखे जाने आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

इसके पश्चात आयुक्त दुर्ग संभाग द्वारा तहसील कार्यालय नांदघाट का औचक निरीक्षण किया गया तथा समयसीमा में राजस्व प्रकरणों का निराकरण किए जाने तथा लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से समयसीमा में आवेदकों को जाति, आय एवं निवास प्रमाण पत्र प्रदान कराये जाने हेतु तहसीलदार नांदघाट को निर्देशित किया गया एवं नवीन तहसील कार्यालय भवन हेतु प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया गया। अनुविभागीय अधिकारी (रा.) नवागढ़ को निर्देशित किया गया कि आगामी लोक सभा निर्वाचन से संबंधित कार्य समयसीमा में पूर्ण करावे तथा हल्का पटवारी को मुख्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित किया जाये। निरीक्षण के दौरान युगल किशोर उर्वशा अनुविभागीय अधिकारी (रा.) नवागढ़ एवं प्रकाश यादव तहसीलदार नांदघाट एवं प्रांजल प्रजापति नायब तहसीलदार नांदघाट उपस्थित थे।

Pradesh Khabar

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!