
गरियाबंदछत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
ग्राम पंचायत चीचीया में गौरव दिवस मनाया गया
ग्राम पंचायत चीचीया में गौरव दिवस मनाया गया!
जिला सावंददाता/हरेश प्रधान/ देवभोग – विकासखंड देवभोग के अंतर्गत ग्राम पंचायत चिचिया के मंडी प्रांगणएवं गोठान में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस मनाया गया जिसमे सर्व प्रथम अनाज (धान )की बोरी कोपुष्प एवं ग़ुलाल लगा कर श्री फल चढ़ा कर गौरव दिवस को बड़े हर्षो उलाश के साथ मनाया कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमान राजकुमार प्रधान सरपंच ग्राम पंचायत चिचिया एवम सरपंच संघ अध्यक्ष ब्लॉक देवभोग एवम महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद , सचिव खामसिंह जी ग्राम पंचायत चिचिया एवम रोजगार सचिव भुवेंद्री ध्रुव जी ग्राम पंचायत चिचिया दिनेश प्रधान जी पंच ग्राम पंचायत चिचिया और ग्राम पंचायत चिचिया के प्रमुख नागरिक मौजूद थे।