
माँ भगवती न्यू क्रिकेट क्लब द्वारा टी -10 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन।
माँ भगवती न्यू क्रिकेट क्लब द्वारा टी -10 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन।
प्रदेश खबर ब्यूरो/रिखीराम नागेश/ गरियाबंद :- विकासखंड मैनपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत तेतलखुटी में मां भगवती क्रिकेट क्लब द्वारा टी -10 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया जिसमे प्रथम पुरस्कार 51.000 हजार एवं द्वितीय पुरस्कार 31.000 रखा गया है आज दिनांक 23/12/2022 को मैच का शुभारम्भ किया गया। प्रथम दिवस तेतलखुटी स्कूल टीम एवं सरगिगुडा के बिच खेला गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती नन्दकुमारी राजपूत उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मैनपुर, अध्यक्षता-श्री तपेश्वर राजपूत प्रदेश प्रतिनिधि छ:ग कांग्रेस कमिटी, विशिष्ट अतिथि-श्री केशोराम सोरी सरपंच ग्राम पंचायत तेतलखुटी,निलाधर आप,भूतेश्वर साहू,दुर्जन राम सोरी, भिखारी राम माझी, धरम सिंह सोरी,जयसिंह ठाकुर लंबोदर साहू कीर्तन राम साहू शशिधर साहू परवित सोरी पारेश्वर साहू भिखारी नागेश खितिराम राजपूत मनोज ठाकुर जलंधर राजपूत जितेन्द्र राजपूत आशीष राजपूत पालेश्वर राजपूत डॉ कैलाश साहू धिरहे सर् नरेंद्र सोरी टेकराम साहू रासबिहारी नागेश प्रकाश राजपूत निद्रम राजपूत गजमान प्रेमलाल निर्मल ठाकुर झमेश ठाकुर पेनांग खरे संतोष साहू गौतम साहू अनिल साहू टिकेलाल सुशील ठाकुर तथा समिति के सभी लोग उपस्थित रहे।