
संस्कार भारती छत्तीसगढ़ ईकाई रामानुजगंज द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन मे मुख्य अतिथि राम विचार नेताम कि उपस्थिति में होगा सम्पन्न………
संस्कार भारती छत्तीसगढ़ ईकाई रामानुजगंज द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन मे मुख्य अतिथि राम विचार नेताम कि उपस्थिति में होगा सम्पन्न……….
पी0एस0यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// कला साहित्य एवं रंगमंच को समर्पित संस्था संस्कार भारती छत्तीसगढ़ ईकाई के प्रांतीय संयोजक आनंद सिंह यादव एवं जिला अध्यक्ष सरगुजा रंजीत सारथी जी ने बताया कि 28 दिसंबर 2022 को स्थानीय लरंगसाय कम्युनिटी टाउन हॉल में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम पूर्व गृह मंत्री रामविचार नेताम की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न होने जा रहा है। आयोजित कवि सम्मेलन में अंतराष्ट्रीय कवि पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे जी, कवित्री सुधा देवांगन, शुचि कवि गुलशन खम्हरी, कवि-दिलीप अग्रवाल, कवि बालमुकुंद श्रीवास, कवि राजेश कुमार सोनार, कवि मुकेश चतुर्वेदी सहित कई कवि शिरकत करेंगे। 28 दिसंबर को शाम 7ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक कमलेश कुंदन करेंगे।