
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंधमतरीब्रेकिंग न्यूज़राज्य
धमतरी : जुलूस, आसमभा, लाउडस्पीकर की अनुमति के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी को किया गया अधिकृत
धमतरी : जुलूस, आसमभा, लाउडस्पीकर की अनुमति के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी को किया गया अधिकृत
त्रि स्तरीय पंचायतों के आम/उप निर्वाचन 2021 के तहत
धमतरी 25 दिसम्बर 2021त्रि स्तरीय पंचायतों के आम/उप निर्वाचन 2021 के तहत जिले के ऐसे ग्राम पंचायत, जहां उप निर्वाचन होना है, के लिए आदेश जारी किए हैं। इसके तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) पी.एस.एल्मा ने उक्त निर्वाचन क्षेत्र में अभ्यर्थियों द्वारा जुलूस, आमसभा, लाउडस्पीकर इत्यादि की नियमानुसार अनुमति देने के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी धमतरी, नगरी और कुरूद को अधिकृत किया है।