
शांता नानू आंटी अब नही रही नगर मे शोक कल होगा रिहंद नदी पर मुखाग्नि कार्यक्रम
शांता नानू आंटी अब नही रही नगर मे शोक कल होगा रिहंद नदी पर मुखाग्नि कार्यक्रम
गोपाल सिंह विद्रोही/बिश्रामपुर – नगर की युवा सामाजिक एवं धार्मिक कार्यकर्ता शशि नानू के माता जी एवं मगर मैं आंटी के नाम से पहचान बनाने वाली श्रीमती शांता नानू जी का आज भिलाई में स्वर्गवास हो गया स्वर्गवास हो गया वे 75 वर्ष की थी। जिनका मुखाग्नि संस्कार आज 14 जनवरी मकर संक्रांति को प्रातः 11 बजे विश्रामपुर में रिहंद नदी मुक्ति घाट पर किया जाएगा। शांता नानू आंटी की मौत की खबर जैसे ही लोगो को लगी लोग स्तब्ध एवं आश्चर्य थे की अभी-अभी ही तो कल उनसे मिले थे अचानक यह कैसे हो गया लोगों ने ईश्वर से पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने व शशि नानू परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। बताया जाता है कि श्रीमती शांता नानू भिलाई स्थित अपने पुत्री के पुत्र की सगाई 11 जनवरी को करने पहुंची थी अचानक खासी व उल्टी होने लगी जिन्हें तत्काल चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली देखते देखते खुशियों का माहौल मातम में बदल गया।