
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुर
अग्रसेन भवन विश्रामपुर के प्रथम तल का चरण सिंह अग्रवाल ने किया लोकार्पण
अग्रसेन भवन विश्रामपुर के प्रथम तल का चरण सिंह अग्रवाल ने किया लोकार्पण
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर- अग्रसेन भवन बिश्रामपुर के प्रथम तल के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण समाजसेवी चरणसिंह अग्रवाल एवं सतपाल तायल द्वारा किया गया।
आज अग्रवाल बंधुओं की उपस्थिति में लोकार्पण का कार्यक्रम किया गया इस संबंध में समाज के ललित गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि अग्रसेन भवन प्रथम तल में 19 बेड रूम, 21 डबल बेड के साथ 50 वर्ग का हाल निर्मित है, पूर्व में ग्राउंड फ्लोर में 12 बेडरूम ओर दो हाल निर्मित है , आज लोकार्पण कार्यक्रम में चरण सिंह अग्रवाल,सतपाल तायल,ललित गोयल, प्रदीप गोयल, केके सिंघल, केके जिंदल,कृष्ण कुमार अग्रवाल,रिंकू ,विजय ,उमेश तायल, मति सरला अग्रवाल,भावना देवी, उमा दनोदिया, सहित सेकड़ो महिला मंडल की सदस्य एवं अग्र बन्धुओ की उपस्थित रही।