
अंबिकापुर पुरान बस स्टैंड में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया
संजू रजक/ ब्यूरो चीफ /सरगुजा/शहर में चोरी की वारदात थमने का नाम नही लेर ही है,शहर में सिलसिले वार हो रही चोरियों से पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए है,बीते दीन शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार में आधा दर्जन से अधिक दुकानों में चोरियां हुई थी जिनके आरोपियों तक कोतवाली पुलिस अभी पहुच भी नही पाई थी कि शहर में एक और चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है,दअरसल बीती रात शहर के पुराना बस स्टैंड के पास राहुल गोयल के ऑफिस में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है,हालांकि चोर द्वारा चोरी का सामान एक लैपटॉप व टुल्लू पंप को रात में ही पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान चोरी का सामान और चोर की साइकिल बरामद कर लिया गया मगर चोर रात का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया,वही सीसीटीवी कैमरे में चोर का वीडियो कैद हो गया है,वही कोतवाली प्रभारी की माने तो चोरी करने वाले नासिली दवाओं का सेवन करने वाले लग रहे है,जिन्हें पुलिस जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है,अब देखना होगा कि शहर के बीचों बीच एक साथ आधा दर्जन से अधिक दुकानों में हुई चोरी और बीती रात हुई चोरी के आरोपियों को पुलिस कब तक गिरफ्तार कर पाती है या ये चोर और चोरी की घटना को अंजाम देने में सफल होते है।