
पशु सखियों को मिला बकरियों में कृत्रिम गर्भाधान हेतु प्रशिक्षण
अम्बिकापुर 16 जनवरी 2023/ कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश व जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप के मार्गदर्शन में सीएमएसए अंतर्गत आजीविका मिशन द्वारा चयनित पशु सखियों को पशुधन विकास विभाग द्वारा 7 दिवसीय प्रशिक्षण क़ृषि विज्ञान केंद्र अंबिकापुर में दिया गया। जिले मे शुरू की गई नवाचार बकरियों में कृत्रिम गर्भधान के लिए पशु सखियों को विस्तृत रूप से बताया गया।
प्रशिक्षण के अंतर्गत सभी पशुओं जैसे गाय, भैंस, बछड़ा तथा गाभिन गायों सहित बकरी, शूकर तथा बैकयार्ड कुक्कुट के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर डॉ सी.के. मिश्रा द्वारा प्रदाय किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पशु सखियों को पशु पालन अंतर्गत रोग नियंत्रण तथा रोकथाम, प्रबंधन, पोषण, प्राणीजन्य रोग, टीकाकरण, डिवार्मिंग, बधियाकरण, पशु प्रजनन चक्र, गर्भावस्था निदान, तरल नाइट्रोजन की हैंडलिंग, कृत्रिम गर्भाधान तथा पशु चिकित्सा क्लीनिकल प्रैक्टिकल संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण डॉ सीके मिश्रा तथा प्रशिक्षण में सहयोग उमेश कुशवाहा के द्वारा दिया जा रहा है।