
मैनपाट तराई क्षेत्र राजापुर धान खरीदी केंद्र सोसायटी की भारी लापरवाही,,
सरगुजा- मैनपाट विकास खंड तराई क्षेत्र राजापुर धान खरीदी केन्द्रों में भारी लापरवाही देखी गई , जैसे ही धान का उठाव चालु हुआं सारी लापरवाही सामने आ गई,धान काफी हद तक खराब हो चुके है,इसका मुख्य कारण धान को शासन द्वारा सही तरीके से भरी बरसात में ढक कर रख रखाव नहीं किया गया। इस लापरवाही की वजह से छत्तीसगढ़ शासन को लाखों-करोड़ों की नुक्सान हुआ है। ख़राब धान का बोरा काफी मात्रा में फट चुका है,जिसे धान बिखरे पड़े हैं और धान की गुणवत्ता पर भारी असर पडा है। छत्तीसगढ़ शासन धान के रखरखाव में लाखों रुपए खर्च करती हैं, इसके बावजूद यहां पर इस बात का पालन नहीं किया गया। इसका मुख्य कारण धान को शासन के नियमानुसार नहीं रख पाना है, धान को बरसाती पानी से बचाने के लिए ढंक के रखना चाहिए परन्तु विपरीत किया गया। जिसमे शासन प्रशासन की कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]