
Ambikapur : नवनिर्वाचित अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के लखनपुर आगमन पर स्वागत एवं बधाई के लिए उमड़ा भिड़……………….
नवनिर्वाचित अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के लखनपुर आगमन पर स्वागत एवं बधाई के लिए उमड़ा भिड़……………….
पी0एस0यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// नवनिर्वाचित भाजपा विधायक राजेश अग्रवाल ने कहा है कि सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे मूलभूत समस्याओं को दूर करना उनकी प्राथमिकता में शामिल होगा और वे क्षेत्र तथा जिले के विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहेगें। अम्बिकापुर विधानसभा से उप मुख्यमंत्री श्री टीएस सिंहदेव को 94 मतों से परास्त करने वाले नवनिर्वाचित विधायक राजेश अग्रवाल रायपुर रवाना हो गए थे। उनके लखनपुर आगमन पर उनके समर्थक कार्यकतार्ओं और पदाधिकारियों के अलावा सामाजिक संस्थान, कर्मचारी एसोसिएशन, महिला समूह,
युवा समूह सहित तमाम तरह के शासकीय व गैर शासकीय संगठन के लोग भी विधायक अग्रवाल की जीत को लेकर उनके निवास पर पहुचकर सुबह से लेकर देर रात तक विधायक अग्रवाल का पुष्पगुच्छ और पुष्प मालाओं से स्वागत का सिलसिला जारी रहा और आने वाले सभी लोगों से नवनिर्वाचित विधायक पूरी संजीदगी के साथ मिलकर उनसे बातें भी कर सभी का मुंह मीठा भी करा रहे हैं। विधायक अग्रवाल जी के इस सादगी और सहजता को लेकर लोगों को अपने चुनाव पर खुशी हो रही है, तो विश्वास भी बढ़ता जा रहा है। सभी लोगों मे अम्बिकापुर संभागीय मुख्यालय के विधायक अग्रवाल को मंत्री बनाये जाने की चर्चा भी जोरो पर हैl