
लाइफ लाइन ट्रेन शिविर का आज 90 वर्षीय का रोहिणी सिंह एवं 1 दिन का शिशु दिव्यांशु ने किया उद्घाटन। प्रथम दिवस 700 लोगों का हुआ पंजीयन कल से ऑपरेशन होगा शुरू
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़,बिश्रामपुर- आज कलेक्टर ने 215 वाँ लाइफ लाइन एक्सप्रेस प्रोजेक्ट का विश्रामपुर रेलवे स्टेशन में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिवीर का 90 वर्षीय रोहणी सिंह एवं 1 दिन का शिशु दिव्यांशु से फीता कटवा कर शुभारंभ करा कर शिविर में आए हजारों ग्रामीणों का हृदय जीत लिया।
इस संबंध में जानकारी के अनुसार आज 26 सितंबर से 13 अक्टूबर तक आयोजित इस 215 वाँ लाइफ लाइन एक्सप्रेस शिविर का विधिवत कलेक्टर सूरजपुर डॉ गौरव शर्मा ,एसपी श्रीमती भावना गुप्ता ,सीईओ राहुल देव, सीएमएचओ डाक्टर आर एस सिंह, बीएमओ डॉक्टर प्रशांत सिंह, नायब तहसीलदार अमृता सिंह ,अंचला गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के प्रमुखों की उपस्थिति में लाइफ लाइन एक्सप्रेस निशुल्क शिविर का उद्घाटन 90 वर्षीय बुजुर्ग रोहणी सिंह , एक दिन का शिशु दिव्यांशु जो कल ही सीएचसी में जन्म लिया था से फीता कटवा कर उद्घाटन करा कर लोगों का दिल जीता।आज उद्घाटन शिविर में कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह ने कहा कि यह शिविर जिले वासियों के लिए वरदान साबित होगा ।इस उद्देश्य से जिले के समस्त व्यापारी संघ, स्वयंसेवी संस्थाएं, एनजीओ, मारवाड़ी युवा मंच, ज्ञानोदय एसोसिएशन बीएम नर्सिंग कॉलेज तमाम निकायों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. हम आशा करते हैं कि आप सब इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेकर लाभान्वित हो प्रसन्न रहें .एसपी श्रीमती भावना गुप्ता ने कहा कि यह शिविर प्रत्येक लोगों के लिए है जिन्हें इसकी आवश्यकता है. मंच का संचालन सीओ राहुल देव ने किया. कलेक्टर ने गौरव गौरव कुमार सिंह 90 वर्षीय उदयपुर निवासी सुदर्शन सिंह सहित शिविर में आए 1-1 मरीजों से उनका कुशलक्षेम पूछा ।
*पहले दिन 700 मरीजों का पंजीयन 20 दिनों तक चलेगा शिविर*
आज शिविर के पहले दिन जिले के विभिन्न सुदूर क्षेत्रों से आए 700 मरीजों का पंजीयन किया गया कल से ऑपरेशन प्रारंभ कर दिया जाएगा।इसी प्रकार आज 26 से 13 अक्टूबर 2021 तक विश्रामपुर में आयोजित लाइफ लाइन एक्सप्रेस शिविर में 1 अक्टूबर 2021 तक आंख की जांच एवं मोतियाबिंद की सर्जरी की जावेगी,3 अक्टूबर 2021 से 8 अक्टूबर 2021 तक कान की जांच एवं कान की सर्जरी की जाएगी, 8 अक्टूबर 2021 से 11 अक्टूबर 2021 तक 14 साल से कम उम्र के लोगों के मुड़े हुए पैर का परीक्षण एवं सर्जरी की जावेगी एवं कटे फटे होंठ की जांच एवं सर्जरी भी की जावेगी। इसी मध्य 26 सितंबर 2021 से 2 अक्टूबर 2021 तक मौखिक स्थान एवं ग्रीवा कैंसर जागरूकता एवं परीक्षण 26 सितंबर 2021 से 13 अक्टूबर 2021 तक बी.पी. शुगर की जांच एवं 9 अक्टूबर 2021 से 13 अक्टूबर 2021 तक दांत की जांच एवं उपचार की जावेगी। इस आयोजन मेंवी.एम. कॉलेज ऑफ नर्सिंग के संचालक विवेक कुमार अग्रवाल संस्था के 90 छात्राएं लगी हुई हैं, ज्ञानोदय संस्था के डायरेक्टर विजय राज अग्रवाल सहित मारवाड़ी युवा मंच बिश्रामपुर सूरजपुर विभिन्न एनजीओ नगर पंचायत बिश्रामपुर ग्राम पंचायत कुशीनगर ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर सहित सेवा कार्य की होड़ लगी है .उधर कलेक्टर ने भी 1-1 स्टॉल पर पैनी नजर रख कर व्यवस्था में लगे हुए हैं ।कलेक्टर ने मरीजों के साथ आए परिजनों को भोजन व्यवस्था के लिए अलग से भी स्टॉल खोलने, नवनिर्मित सड़क मे डस्ट से बचने के लिए जल छिड़काव करने,भीषण गर्मी से बचने के लिए टेंट सहितअन्य व्यवस्था सुदृढ़ करने का संबंधित अधकरियो कर्मचारियों को निर्देश दिया।