खेल

अकेले गेंदबाज ने लिए 10 विकेट, 100 रन भी नहीं दिए, टीम को जीत से 68 रन पहले रोका

अकेले गेंदबाज ने लिए 10 विकेट, 100 रन भी नहीं दिए, टीम को जीत से 68 रन पहले रोका

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

क्रिकेट है तो टीम गेम लेकिन कभी कभी इसमें एक खिलाड़ी भी भारी पड़ता है. वैसे हम जिस मुकाबले की बात कर रहे हैं, उसमें पूरी तरह से तो एक खिलाड़ी हावी नहीं रहा. टीम एफर्ट भाी दिखा है.

लेकिन, एफर्ट में उस एक खिलाड़ी का प्रयास सबसे ज्यादा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि उसने अकेले ही 10 बल्लेबाजों को आउट किया है. लीवार्ड आइलैंड और जमैका के बीच वेस्ट इंडीज चैंपियनशिप का मुकाबला था. इस मुकाबले में ही दुनिया के भारी-भरकम क्रिकेटरों में शामिल रहकीम कॉर्नवॉल ने 100 रन के अंदर 10 बल्लेबाजों के विकेट अपने नाम किए.

1 फरवरी से 4 फरवरी तक खेले मैच में रहकीम ने अपने 10 विकेट मैच की दोनों पारियों को मिलाकर हासिल किए. लेकिन, गेंद से हलचल पैदा करने से पहले की उन्होंने बैटिंग. दरअसल, मैच में लीवार्ड आइलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और पहली पारी में 260 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. रहकीम ने 29 रन बनाए.

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

फर्स्ट इनिंग में 56 रन पर 5 विकेट गिराए

इसके बाद जब जमैका की टीम बल्लेबाजी पर उतरी, वो अपनी पहली पारी में सिर्फ 234 रन ही बना सके. जमैका के खिलाफ लीवार्ड आइलैंड के गेंदबाज रहकीम कॉर्नवॉल ने पहली पारी में 56 रन देकर 5 विकेट लिए. रहकीम के गेंद से मचाए इस गदर की बदौलत लीवार्ड आइलैंड को फर्स्ट इनिंग में 26 रन की बढ़त मिली.

दूसरी पारी में रहकीम ने 41 रन पर 5 विकेट गिराए

लीवार्ड आइलैंड की दूसरी पारी 241 रन की रही, जिसमें रहकीम कॉर्नवॉल ने बल्ले से 85 रन बनाए. इस तरह से जमैका की टीम को जीत के लिए 268 रन का लक्ष्य मिला. लेकिन, जमैकाई टीम केवल 200 रन ही अपनी दूसरी इनिंग में 9 विकेट खोकर बना सकी. नतीजा मुकाबला ड्रॉ हो गया.

मैच में 95 रन देकर लिए 10 विकेट

दूसरी पारी में लीवार्ड आइलैंड की ओर से रहकीम फिर से सबसे सफल गेंदबाज रहे. इस बार उन्होंने 41 रन देकर 5 विकेट लिए. इस तरह मैच में उन्होंने 95 रन देकर कुल 10 बल्लेबाजों का अपना शिकार बनाया.

Praveen Dubey

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!