
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंराज्यरायगढ़
शासकीय उचित मुल्य की दुकान वार्ड 3 से कार्ड धारी हलाकान
- शासकीय उचित मुल्य की दुकान वार्ड 3 से कार्ड धारी हलाकान यू
संजय मैदान रामभाटा स्थित वार्ड 3 की शासकीय राशन दुकान से पूरे वार्ड वासी परेशान है।इस वार्ड की रासन दुकान संचालिका को खादय विभाग का खुला छूट मिला हुआ है।अप्रेल में इस दुकानदार ने मात्र 7 दिन ही दुकान को खोला और सैकडो कार्ड धारी अपना राशन लेने से वंचित हो गये। एक तो कोरोना कॉल से ही गरीब हलाकान है वहीं खाद्य विभाग के मिली भगत से सोसायटी संचालक ने राशन नही लेने के बाद भी घर बैठे ही कार्डधारिओ को बिना राशन दीये राशन जारी कर दिया। पार्षद खुद इस दुकानदार से परेशान है क्योंकि दुकान के पास ही घर होने के कारण सोसायटी की रोज रोज की शिकायत वार्ड वासी उनसे करते हैं।उन्होंने कई बार खाद्य विभाग में शिकायत किया है लेकिन खाद्य विभाग ने किसी तरह की कार्यवाही य सुधार की आवश्यकता उचित नही समझा। लागडाउन होने के पूर्व सिर्फ 4 दिन दुकान खुला उसके बाद लाग डाउन में 3 दिन घर पर ही एंट्री करके कुल 7 दिन दुकान खुला है। क्या वार्ड 3 सोसायटी की इतनी बड़ी अनियमितता उस दुकान को निरस्त करने के लिए काफी नही है।ऑनलाइन बिक्री होने के कारण पूरी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध है जो दुकानदार के भरस्टाचार का पर्याप्त सबूत है।इस संचालक के विरूद्ध ऐसी कार्यवाही होनी चाहिए कि कार्डधारिओ को सही वितरण नही करने वाले सभी सोसायटी संचालक सुधर जाये। गरीबो की हक का राशन हड़पने वाले ऐसे दुकानदारो पर रसूखदार लोगो का छत्रछाया होने के कारण अधिकारी भी कार्यवाही करने से घबराते हैं।लगातार आ रहे शिकायत से परेशान होकर आज फ़ूड अधिकारी चितरंजन सिंग ने अपने टीम के साथ सरकारी उचित मूल्य दुकान में औचक निरीक्षण किया जिसमे अनेक अनियमितता नजर आया है।अब देखना है कि इस सरकारी राशन दुकान में कुछ कार्यवाही होगा या दुकानदार अपने पहुँच के दम पर अधिकारियों के कार्यवाही से साफ बच जायेगा।