
06 को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
06 को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
उत्तर बस्तर कांकेर// कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 के तहत् प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए पानी में डूबने, सर्प काटने और आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो जाने के 06 प्रकरणों में उनके आश्रितों के लिए चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार कांकेर तहसील के ग्राम किरगोली 6 वर्षीय साहिल मरकाम की तालाब में डूबने से मृत्यु हो जाने पर उनके माता-पिता श्री असवन्त और श्रीमती रेवती बाई को चार लाख रूपये, चारामा तहसील अंतर्गत ग्राम मुड़धोवा निवासी 45 वर्षीय विरेन्द्र पटेल की आकाशीय बिजली से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती दीपमाला को चार लाख रूपये तथा ग्राम मचांदूर निवासी 58 वर्षीय हरिराम निषाद की सर्प काटने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती केजाबाई को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार भानुप्रतापपुर तहसील अंतर्गत ग्राम परवी के 03 वर्षीय अरनव कोवाची की नाला में डूबकर मृत्यु हो जाने पर उनके माता-पिता श्री दयाराम कोवाची और श्रीमती प्यारीबाई कोवाची को चार लाख रूपये, ग्राम गोंडरीपारा सम्बलपुर निवासी 54 वर्षीय श्रीमती आनदरई पटेल की नदी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके आश्रित दशरथ पटेल को चार लाख रूपये तथा दुर्गूकोंदल तहसील के ग्राम करकापाल निवासी 33 वर्षीय सोगरूराम की गड्ढे के डूबने से मृत्यु हो जाने पर उनकी पत्नी श्रीमती मंगलीबाई को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि कलेक्टर द्वारा स्वीकृत की गई है।