
प्रदेश खबर – इस महामारी में कालातीत ब्रेड सहित अन्य खाद्य सामग्री जया डेयरी डेली नीड्स द्वारा किए जाने की शिकायत उपभोक्ताओं द्वारा किए जाने पर जांच के दौरान शिकायत सही पाए जाने पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी नितेश मिश्रा ,संतोष सोनवानी राम प्रकाश जयसवाल की टीम ने डेयरी को सील कर दी
इस संबंध में जानकारी के अनुसार गत 7 मई नगर के उपभोक्ताओं ने विश्रामपुर थाना प्रभारी एवं नायब तहसीलदार को लिखित शिकायत कर नगर की जया डेली नीड्स के संचालक द्वारा कालातीत खाद्य सामग्री बेचने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी जिस पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था। शिकायत की भनक लगने पर संचालक डेयरी बंद कर गायब हो गया था। आज जैसे ही जया डेयरी डेली नीड्स के संचालक ने दुकान खोली वैसे ही जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी नितेश मिश्रा, संतोष सोनवानी ,राम प्रकाश जयसवाल ने दुकान में रखे सामान की जांच की। खरीदी बिक्री स्टाक का अवलोकन किया शिकायत सही पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी की और दुकान को सील कर दी
उल्लेखनीय है कि नगर के जागरूक उपभोक्ताओं ने स्थानीय बस स्टैंड गुदरी गली मुहाने स्थित जया डेहरी डेली नीड्स के संचालक विकास गुप्ता इस महामारी में कालातीत ब्रेड एवं अन्य खाद्य सामग्री उपभोक्ताओं को बेच रहा था जिसकी शिकायत उपभोक्ताओं ने विश्रामपुर पुलिस थाना एवं नायब तहसीलदार पिलखा को तुरन्त की थी ।शिकायत में उल्लेख किया गाय था कि बिक्री की जाने वाली ब्रेड पर न तो पैकिंग तिथि हैऔर न ही खराब होने की कालातीत एक्सपायरी डेट और न कीमत दर । ओने पौने दाम पर बेचा जा रहा है। घटिया क्वालिटी का पनीर सहित दूध का बना हुआ खाद्य सामग्री बेचा जा रहा है । उपभोक्ताओं ने जब इसका विरोध किया तो डेरी के संचालक ने स्पष्ट कहा था कि इस महामारी में लोग अपनी दुकान बंद कर रखे हैं मैं प्रशासन के आंखों से बचते हुए जान जोखिम में डालकर कमाने बैठा हूं समाज सेवा करने ।जिस पर नाराज हो उपभोक्ताओं ने ड्यूटी पर तैनात नायब तहसीलदार अमित केरकेटा एवं थाना प्रभारी सुभाष कुजूर से शिकायत की थी जिस पर इन दोनों अधिकारियों ने लिखित शिकायत पर कार्रवाई करने की बात कही। थाना में लिखित शिकायत की थी शिकायत की भनक लगने पर डेयरी संचालक 2 दिनों से दुकाने नहीं खोल रहा था आज जैसे ही दुकान को डेयरी खोला जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम दस्तक दी जांच पड़ताल के बाद दुकान को सील कर दी
उपभोक्ताओं की शिकायत सही पाया गया संचालक ने भी अपनी गलती स्वीकार की
जया डेयरी डेली नीड्स सील के बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी नितेश मिश्रा ने बताया की जया डेयरी निड्स में बिकने वाला ब्रेड को देखने पर ब्रेड रैपर पर रियाल टेस्ट ब्रेड /टोस्ट जयदुर्गा बेकर्स पीठा सूरजपुर अंकित है परंतु न तो वजन पैकिंग रैपर पर न तो खराब होने कीऔर न ही कालातीत तिथिअंकित है और न ही विक्रय की कीमत कुछ भी अंकित नहीं है। जिससे डेयरी संचालक इस महामारी में शासन के गाइडलाइन के विपरीत पूरे दिन भर डेरी खोलकर घटिया स्तर का सामग्री ओने पौने दाम पर बेच रहा था उपभोक्ताओं का आरोप सही पाया गया ।दुकान की करें विक्रय रसीद की जांच की गई जिस पर संचालक ने प्रस्तुत नहीं किया जिस पर नोटिस दी गई डेयरी संचालक विकास गुप्ता आत्म दयाशंकर गुप्ता उम्र 30 वर्ष निवासी चंदौली उत्तर प्रदेश को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है ।उचित जवाब न मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।जहां से ब्रेड निर्माण किया गया है उससे भी नोटिस जारी की जाएगी और जवाब मांगा जाएगा। मिश्रा ने बताया कि इस महामारी में सभी डेयरी संचालकों को निर्देश दिया गया है कि क्रय एवं विक्रय का रसीद रखना है ।बिना रसीद के सामग्री नहीं बेचना है परंतु यह डेयरी संचालक शासन के सभी गाइडलाइन को उपेक्षा कर दिन भर डेरी संचालन करता था । । इस संबंध में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीतीश मिश्रा ने कहा कि जया डेयरी डेली नीड्स के संचालक के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी। संचालक कोरोना महामारी पर जिला प्रशासन की गाइडलाइन का खुलम खुला उल्लंघन कर निर्धारित अवधि में दुकाने न खोल कर दिन भर सामग्री बेच रहा था ।घटिया सामग्री बेचना अपराध है। ब्रेड पर पैकिंग तिथि अक्सपायरी डेट,मूल्य अंकित होना अनिवार्य है यदि जिले में इस प्रकार की कोई पुनरावृति करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गोपाल सिंह विद्रोही प्रबंध संपादक छत्तीसगढ़