छत्तीसगढ़राज्यरायपुर

रायपुर : रायपुर जिले के  सभी 10 नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में कोरोना कंट्रोल रूम बनाए गए।

रायपुर : रायपुर जिले के  सभी 10 नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में कोरोना कंट्रोल रूम बनाए गए

रायपुर 28 अप्रैल 2021कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन के निर्देश पर रायपुर जिले के सभी 10 नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम, नियंत्रण और बचाव के लिए कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e

इसके तहत नगरीय निकाय आरंग के कंट्रोल रूम का नंबर 9977173038 है। इसी तरह अभनपुर कंट्रोल रूम का नंबर 8602284861, गोबरा- नवापारा 9329393901, समोदा 9406080507 और 9669147476, मंदिर हसौद कंट्रोल रूम का नंबर 7999867943  और 9977801171 है ।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

चंदखुरी कंट्रोल रूम का नंबर 8435551423, तिल्दा -नेवरा 9009126882, खरोरा 9009125821  और 9753674740, कुरा कंट्रोल रूम का नंबर 8827717659 और माना कैम्प के कंट्रोल रूम का नंबर 9893345530 है। इन कंट्रोल रूम के माध्यम से इन नगरीय क्षेत्रों की नागरिक कोरोना सबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा आवश्यक सहयोग एवं सहायता ले सकते हैं ।

कोरोना वायरस नियंत्रण हेतु जनपद पंचायत में भी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसके तहत  धरसींवा कंट्रोल रूम का नंबर 8602512304 और तिल्दा- नेवरा कंट्रोल रूम का नंबर 9575105501है।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Ashish Sinha

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!