खींचातानी की वजह से गरीब परिवारों को राशन कार्ड देने का कार्यक्रम हुआ रद्द।

देवभोग ब्लॉक के कोखसरा मैं जिला अध्यक्ष स्मृति ठाकुर का स्वागत ग्राम वासियों ने बड़े धूमधाम से किया गरीब परिवारों का राशन कार्ड स्मृति ठाकुर के हाथों वितरण किया जाना था!
जिसमें पार्टी पक्ष के कारण जनपद पंचायत अध्यक्ष नेहा सिंघल ने कहा कि ब्लॉक जनपद पंचायत अध्यक्ष मैं हूं और जब चाहे तब वितरण कर सकती हूं राशन कार्ड में साइन करने को मना किया!
जिसके चलते स्मृति ठाकुर का कहना था कि मैं स्वयं गरीब परिवारों के लिए राशन कार्ड बनाई हूं और सभी को वितरण करना चाहती थी नेहा सिंघल ने साफ मना किया इस जनप्रतिनिधियों की खींचातानी से राशन कार्ड वितरण रद्द हो गया जिसके चलते स्मृति नीरज ठाकुर और सरपंच उपसरपंच एवं ग्रामीणों को कहा कि आप जनपद में जाकर कार्ड ले आए गरीब परिवारों को बांट देवें और कोई भी समस्या हो मैं आपके सहायता के लिए तत्पर रहूंगी और विकलांगों से भी बातचीत किया। धन सिंह मरकाम, भूपेंद्र माझी ,अरुण सोनवानी, प्रदेश सह सचिव उमेश डोंगरे ,टिकेंद्र बीसी, जयसन नागेश, ओमकार पात्र, प्रहलाद नागेश, रामानुज नेताम, केशबो नायक, विकास नागेश ,शंकर नागेश, पंकज बीसी ,छाया संत बीसी, पुनीत राम बीसी, मुकेश बीसी उपस्थित रहे