ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

1 बासी रोटी आपके लिए कर सकती है औषधि का काम, जानिए कब और क्यों खाएं

भारत एक ऐसा देश है जहां स्वास्थ्य से जुड़ी अपनी कुछ प्राचीन पद्धतियां रही हैं। जिसमें कि लाइफस्टाइल से लेकर डाइट तक के कुछ बदलाव शामिल रहे हैं। इन्हीं में से एक रहा है सुबह खाली पेट बासी रोटी खाना (Basi roti khane ke fayde)। जी हां, सुनने में भले ही आपको यह अनहेल्दी लग रहा हो लेकिन, सुबह खाली पेट बासी रोटी खाना आपके लिए एक औषधि का काम कर सकती है। पहले तो ये आपके मेटाबोलिज्म और शुगर लेवल को एक हेल्दी शुरुआत दे सकती है, दूसरा ये कई समस्याओं से बचा सकती है। कैसे, जानते हैं बासी रोटी खाने के फायदे।

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e

बासी रोटी खाने से कौन सी बीमारी दूर होती है-Is stale chapati good for health?

1. डायबिटीज में बासी रोटी-Is stale chapati good for diabetes

डायबिटीज के मरीजों के लिए बासी रोटी सबसे हेल्दी नाश्ते में से एक हो सकती है। दरअसल, ये आपके शरीर में शुगर बैलेस करने और दिनभर होने वाली शुगर स्पाइक से बचाव में मददगार है। तो, अगर आपको डायबिटीज है तो ठंडा दूध लें और इसमें 1 बासी रोटी भिगोकर रख दें। 10 मिनट बाद इसका सेवन करें।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

2. बीपी कंट्रोल करने में मददगार-Controls Blood Pressure

सुबह खाली पेट बासी रोटी का सेवन आपके बॉडी टेंपरेचर को बैलेंस रखने और बीपी कंट्रोल करने में मददगार है। दरअसल, ये हाई बीपी हो या लो बीपी, हर प्रकार के लोगों के लिए फायदेमंद है। ये आपके ब्लड वेसेल्स को रिलेक्स करती है और बीपी कंट्रोल करने में मददगार है।

3. वजन घटाने के लिए बासी रोटी-Stale chapati for weight loss

बासी रोटी, वेट लॉस में कई प्रकार से काम कर सकती है। दरअसल, ये प्रोटीन और फाइबर दोनों से भरपूर है और सुबह से ही आपके पेट का मेटाबोलिज्म बढ़ा देती है। साथ ही सुबह बासी रोटी खाने से आपको दिन भर क्रेविंग नहीं होगी जिससे आप बेकार के खाने से बचेंगे। इस तरह ये वजन घटाने वाले लोगों के लिए फायदेमंद है।

4. एसिडिटी और कब्ज से होगा बचाव-Stale chapati for acidity and constipation

ऐसे तो लोगों को लगता है कि बासी रोटी एसिडिटी का कारण बन सकती है। लेकिन, ऐसा नहीं है। अगर आप बस 1 बासी रोटी ठंडा दूध के साथ लेते हैं तो ये एसिडिटी और कब्ज की समस्या से बचाव में मदद कर सकती है। ये सीने में जलन, कब्ज और पित्त से जुड़ी समस्याओं को कम कर सकती है। तो, बासी रोटी खाएं, इन समस्याओं से बचे रहें।

Pradesh Khabar

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!