
शाला प्रवेश उत्सव का जिला स्तरीय आयोजन 01 जुलाई को, सभी विकासखण्डों में भी होंगे कार्यक्रम
शाला प्रवेश उत्सव का जिला स्तरीय आयोजन 01 जुलाई को, सभी विकासखण्डों में भी होंगे कार्यक्रम
अम्बिकापुर/ जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शाला प्रवेश उत्सव का जिला स्तरीय आयोजन 01 जुलाई 2024 को शा.बहु.उ.मा. विद्यालय अम्बिकापुर में किया जाएगा। इसी प्रकार सभी विकासखण्डों में भी अलग-अलग तिथियों में कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमें विकासखण्ड अम्बिकापुर में 08 जुलाई को शासकीय प्राथमिक शाला चिखलाडीह, विकासखण्ड बतौली में 05 जुलाई को मंगल भवन में, विकासखण्ड लखनपुर में 03 जुलाई को सेजेस लखनपुर में, विकासखण्ड लुण्ड्रा में 05 जुलाई को सामुदायिक भवन लुण्ड्रा,विकासखण्ड मैनपाट में 04 जुलाई को सेजेस नर्मदापुर में, विकासखण्ड सीतापुर में 06 जुलाई को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीतापुर में, विकासखण्ड उदयपुर में 02 जुलाई को सेजेस उदयपुर में आयोजित होंगे।