
सरगुजा- नगर पंचायत सीतापुर में गुजरती हुई रेत से भरी ट्रैक्टर तेजी से फराटे मारते गुजरती है और शासन प्रशासन नगर पंचायत देख कर अन देखा कर रहे हैं। अगर उचित कार्यवाही होती तो रेत उत्खनन जरुर थमने का नाम लेती । सीतापुर सरगुजा जिले में शासन प्रशासन के आंखों के सामने रेत से भरी टैक्टर गुज़र रही हैं लेकिन शासन प्रशासन के द्वारा कोई उचित कार्यवाही नहीं किया जा रहा है।