
बारगांव के संकल्प यात्रा में शामिल हुए विधायक दीपेश साहू
बारगांव के संकल्प यात्रा में शामिल हुए विधायक दीपेश साहू
बेमेतरा – विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम का आयोजन बेमेतरा विधानसभा के तहसील बेरला के ग्राम पंचायत बारगांव में कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंचने पर गांव की महिला समूहों की महिलाओं ने आरती सजा कर पुष्प वर्षा कर स्वागत किए।
मोदी की गारंटी वाली गाड़ी के माध्यम से भारत सरकार की योजना और प्रधानमंत्री का संदेश भी सुनें, कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों एवं ग्रामीणों को विकसित संकल्प भारत की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में विधायक दीपेश साहू ने अपने संबोधन में कहा कि सरकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए गांव स्तर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम का अयोजन किया जा रहा हैं।
केन्द्र सरकार द्वारा जन कल्याण हेतु अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। केन्द्र सरकार द्वारा देश भर में चलाए जा रहे योजनाएं हर घर शौचालय, पीएम आवास, हर घर नल, उज्जवला गैस कनेक्शन, पीएम किसान सम्मान निधि, फसल बीमा, मृदा, स्वास्थ्य परिक्षण, आयुष्मान हेल्थ कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा लोन और अन्य कई योजना का फादया दिया जा रहा गया। शिविर स्थल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए कैम्प में बीपी, शुगर की जांच तथा दवाईयां भी उपलब्ध कराई गई। जीवन ज्योति बीमा आवेदन भराया गया। स्व सहायत समूह की महिलाओं सहित लाभान्वित हितग्राहियों द्वारा लाभ की जानकारी दी जा रही है। अधिकारियों द्वारा भारत सरकार की योजना का लाभ लेने कहा और इसके लिए संबंधित विभाग में आवेदन देने कहा। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, महामंत्री नरेन्द्र वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष भिंभौरी यशवंत वर्मा, ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राजू देवांगन, विकास तंबोली, सरपंच बारगांव महेश्वरी टंडन सहित अधिकारी, कर्मचारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें।