
कोरबा/पोंडी-उपरोड़ा :- आजकल सोशल मीडिया के जमाने मे.एवम जंहा व्यक्ति चांद तक पहुंच गया है, विश्व ने बहुत तरक्की कर ली है, तो वंही आज ऐसे जमाने मे कुछ ऐसे भी क्षेत्र गांव और मोहल्ले हैं, जिन पर प्रशाशन एवम शाशन की नजर नही जाती है, यही वाकया आज देखने को मिला जिसे भाजपा के युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने एक ट्वीट को संज्ञान लेते हुए पंहुच गए ग्राम गुरुमुड़ा के आश्रित मोहल्ला मांझीपारा में,
यह मोहल्ला पोंडी-उपरोड़ा अनुभाग एवं पाली तानाखार विधानसभा में स्थित है, जंहा कई परिवार ऐसे हैं जिनका राशनकार्ड आज तक नही बना है।
और ठीक इसी भीषण कोरोनाक़ाल के बीच आता है एक ट्वीट
जिसने प्रशाशन को उक्त गांव पहुचने मजबूर कर दिया,
एवम उस टवीट को भाजपा के एक नेता जी को भी टेग किया गया, जिन्होंने उसे गंभीरता से लेते हुए, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष पंकज सोनी से बात किया ततपश्चात श्री सोनी ने भी उक्त ट्वीट को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए, अपने टीम के साथ उक्त मोहल्ले में पहुंचकर राशन एवम जरूरी दवाइया मास्क का वितरण किया, एवम वँहा वैक्सीन के प्रति जागरूक भी किया,और अपील किया कि वैक्सीन जरूर लगवाए ये पूर्णतः सुरक्षित है, एवम श्री सोनी ने कहा कि भाजयुमो प्रतिबद्ध है ऐसे सेवा के लिए,और हम इस कोरोना के समय मे एवम सदैव सेवा के लिए तत्पर रहते है, आगे भी ऐसा कुछ होता है तो सेवा कार्य किया जाएगा.
उनके टीम में चिंटू अग्रवाल, रवि साहू, मनोज डिक्सेना पोड़ी युवा मोर्चा मण्डल, समजीत सिंह, अनुराग दुहलानी, उत्तम रंधावा, एवं सच्चिदानंद तिवारी उपस्थित रहें।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]