पूर्व सीएम की अचानक तबियत खराब हो गई जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत आज बेरोजगार युवाओं के प्रदर्शन में शामिल होने गए थे।
इसी प्रदर्शन में शामिल होने के दौरान उनकी अचानक तबियत खराब हो गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। राज्य में लगातार हो रहे भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक और अन्य गड़बड़ियों के खिलाफ छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। बेरोजगार संघ और प्रतियोगी परीक्षार्थियों ने बुधवार को गांधीबाग में प्रदर्शन के दौरान राज्य की भर्ती परीक्षाओं के आयोग UKPSC और UKSSC में सुधार की मांग उठाई थी।