
लंबे अरसे के बाद इंटक को जेबीसीसीआई में सम्मिलित होने का मिला अवसर-अजीत यादव
लंबे अरसे के बाद इंटक को जेबीसीसीआई में सम्मिलित होने का मिला अवसर-अजीत यादव
संगठन के नेताओं ने आतिशबाजी कर खुशी का किया इजहार
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर -श्रमिक संगठन इंटक को जेबीसीसीआई के 11 वे बैठक में शामिल होने का दावा क्षेत्रीय नेताओं ने करते हुए जमकर आतिशबाजी की।
उक्त संबंध में जानकारी देते हुए इंटक के क्षेत्रीय महामंत्री अजीत यादव ने बताया कि माननीय कोलकाता हाईकोर्ट ने अपने एक फैसले में इंटक को जेबीसीसीआई में सम्मिलित करते हुए आगामी होने वाले 11 वे बैठक में शामिल करने की अनुमति प्रदान की है।अजीत यादव ने आगे बताया कि कोल इंडिया के कामगारों के वेतन समझौता आदि को लेकर होने वाली बैठकों में इंटक को शामिल करने का आदेश हुआ है। इन्होंने दावा किया कि कोलकाता हाईकोर्ट ने इंटक के पक्ष में फैसला दिया है। इंटक के अधिवक्ता चटर्जी के मेल से इंटक नेताओं को जानकारी मिली है। क्षेत्रीय महामंत्री अजीत यादव ने आगे बताया कि हाईकोर्ट के ऑर्डर की कॉपी देखने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी कि माननीय न्यायालय ने किन-किन बिंदुओं पर क्या क्या आदेश दिया है। श्रमिक संगठन इंटक के अधिवक्ता की ओर से इंटक को किए गए मेल में लिखा है कि कोलकाता उच्च न्यायालय की खंडपीठ द्वारा शुक्रवार को पक्ष आदेश दिया गया है। कोल इंडिया लिमिटेड को जेबीसीसीआई कि 11 वें आगामी बैठकों में भाग लेने के लिए नेशनल माइन वर्कर्स फेडरेशन को शामिल करने का निर्देश दिया है। बता दें कि पिछले वेतन समझौता में भी इंटक को शामिल नहीं किया गया था। जेबीसीसीआई में सीटू, , एटक, एचएमएस, बीएमएस के अलावा अब इंटक को मौका मिला है। इस खबर की सूचना मिलने पर इंटक के कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड में आतिशबाजी कर खुशियों का इजहार किया