
CRIME NEWS: रायपुर में 1 करोड़ की हेरोइन के साथ 9 तस्कर गिरफ्तार, पाकिस्तान कनेक्शन उजागर
रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सप्लाई नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए 1 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद की है। टिकरापारा थाना क्षेत्र के कमल विहार सेक्टर-4 स्थित एक मकान में दबिश देकर पुलिस ने 412 ग्राम हेरोइन के साथ पंजाब के कुख्यात ड्रग सप्लायर लवजीत सिंह उर्फ बंटी समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह ड्रग नेटवर्क पाकिस्तान से संचालित हो रहा था, जो पंजाब के रास्ते रायपुर में फैलाया जा रहा था।
पाकिस्तान से रायपुर तक फैला था हेरोइन का जाल
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पाकिस्तान से हेरोइन की बड़ी खेप रायपुर में सप्लाई होने वाली है। इस इनपुट पर रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने विशेष टीम गठित की। क्राइम ब्रांच एएसपी संदीप मित्तल की अगुवाई में ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। जांच में सामने आया कि लवजीत सिंह पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर भारत के विभिन्न राज्यों में हाईटेक तरीके से सप्लाई करता था।
हाईटेक तरीकों से चल रहा था ड्रग नेटवर्क
आरोपी इंटरनेट कॉलिंग, वर्चुअल इंटरनेशनल नंबर, वीडियो लोकेशन शेयरिंग और म्यूल अकाउंट्स के जरिए पैसों का लेन-देन कर रहे थे ताकि जांच एजेंसियों को चकमा दिया जा सके। पुलिस ने इस गिरोह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(सी), 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
कैसे हुआ खुलासा और गिरफ्तारी?
3 अगस्त को पुलिस की विशेष टीम ने कमल विहार के मकान पर छापा मारा, जहां से मुख्य आरोपी लवजीत सिंह, सुवित श्रीवास्तव और अश्वन चंद्रवंशी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में नेटवर्क का खुलासा हुआ, जिसके बाद अन्य 6 तस्करों को अलग-अलग जगहों से पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपी और उनकी भूमिका:
लवजीत सिंह उर्फ बंटी — पंजाब गुरदासपुर निवासी, पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर पूरे नेटवर्क को सप्लाई करता था।
सुवित श्रीवास्तव — रायपुर में लोकल सप्लाई चैन का मास्टरमाइंड।
अश्वन चंद्रवंशी — सप्लाई हब का स्थानीय सहयोगी।
अन्य सप्लाई चैन सदस्य — लक्ष्य परिफल राघव उर्फ लव, अनिकेत मालाधरे, मनोज सेठ, मुकेश सिंह, जुनैद खान उर्फ सैफ चिला, राजविंदर सिंह उर्फ राजू।
तस्करों से करोड़ों के सबूत जब्त, पुलिस टीम को मिलेगा इनाम
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 412.87 ग्राम हेरोइन, कई मोबाइल फोन, क्रेटा कार, तौल मशीन, ड्रग्स यूज सामग्री, एटीएम कार्ड और चेकबुक सहित अहम दस्तावेज जब्त किए हैं। इस बड़ी कार्रवाई पर डीजीपी ने टीम को बधाई दी है और पुरस्कृत करने की अनुशंसा की है। पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि ड्रग नेटवर्क से जुड़े और भी लोगों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।