
प्रदेश के 100 केंद्रों में आज से कोविड 2.0 की होगी शुरुआत
30 लाख लाभार्थियों को लगाई जाएगी कोविड का टीका
चिन्हांकित 40 निजी अस्पतालों में भी सशुल्क लगवा सकेंगे टीका
स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने प्रेस को किया संबोधित
अम्बिकापुर / प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज यहाँ अम्बिकापुर स्थित अपने निवास कार्यालय तपस्या में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 1 मार्च 2021 से प्रदेश व्यपी कोविड टीकाकरण की द्वितीय चरण 2.0 की शुरुआत 100 केंद्रों में होगी। इस चरण में वरिष्ठ नागरिकों (60 से अधिक वर्ष के व्यक्तियों) व चिन्हांकित 20 बिमारियो या स्थितियों से ग्रसित 45 से 59 वर्ष के मध्य को-मार्बिड व्यक्तियों का कोविड- 19 टीका लगाया जाएगा। इन लाभार्थियों को शासकीय स्वास्थ्य संस्थायें (मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिविल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्र तथा उपस्वास्थ्य केन्द्र) अथवा पी.एम.जे.ए.वाय,सी.जी.एच.एस. इम्पैनल्ड निजी अस्पतालों में कोविड- 19 टीकाकरण सेवा प्रदाय किया जाएगा। इस चरण में प्रदेश की आबादी के 10 प्रतिशत अर्थात करीब 30 लाख हितग्राही कोविड टीकाकरण से लाभन्वित होंगे।उन्होंने बताया कि प्रारंभिक स्तर पर 100 टीकाकारण केंद्र बनाये गए है जिनमे 60 शासकीय तथा 40 निजी क्षेत्र के है। टिकाकरण केंद्रों की संख्या में क्रमशः वृद्धि होगी। श्री सिंहदेव ने बताया कि रायपुर,दुर्ग, एवं बिलासपुर जिले में 5- 5, रायगढ़, राजनांदगांव एव धमतरी जिले में 3-3 तथा 16 जिलों में एक- एक निजी अस्पतालों को टीकाकारण केंद्र के रूप में चिन्हांकित किया गया है। इसके अतिरिक्त बीजापुर, सुकमा, सूरजपुर, दंतेवाड़ा सहित 6 जिले के एक भी निजी अस्पताल टीकाकरण केंद्र में रूप में चिन्हांकित नही की गई है। इन जिलों में निजी अस्पतालों को टीकाकरण केंद्र के रूप में चिन्हाकित रने हेतु संबंधित जिला प्रशासन स्वयं आवश्यक पहल और व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।शासकीय अस्पतालों में कोविड-19 टीकाकरण निःशुल्क किया जाएगा परन्तु निजी अस्पतालों में अधिकतम 100 रुपुए सर्विस शुल्क तथा 150 रुपये वैक्सीन हेतु भुगतान करना होगा। इस प्रकार कुल 250 रुपये प्रति लाभार्थी प्रति डोज लिया जाएगा ।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]