
		छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुर
		
	
	
इन्हें बनाया गया मंत्री गुरु खुशवंत साहेब का विशेष सहायक, आदेश जारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने विकास आयुक्त कार्यालय में संयुक्त आयुक्त के पद पर कार्यरत जितेन्द्र कुमार साहू को नई जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब का विशेष सहायक नियुक्त किया गया है।

 
				 
							
													 
					
 
							
													
 
		 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													









