
सामाजिक अंकेक्षण में मिली केशतरा में 5.41 लाख की वित्तीय गड़बड़ी
बेमेतरा – कलेक्टर के आदेशानुसार जिला बेमेतरा के ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किया जा रहा हैं। जिसके अंतर्गत साजा ब्लाक के ग्राम पंचायतों में ब्लॉक सामाजिक अंकेक्षण समन्वयक देव दिवाकर, वीएसए रेखराम सोनवानी, वीरेंद्र निर्मलकर, राकेश ध्रुव के द्वारा ग्राम पंचायत केशतरा में सामाजिक अंकेक्षण किया गया, जिसमें वर्ष 2022-2023 के कूड़ा पृथक्करण शेड निर्माण कार्यों जो कि ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बेमेतरा के द्वारा कार्य कराया गया हैं, का जांच किया गया। कार्य स्थल पर कार्य नहीं कराया गया हैं व कार्य के नाम पर दो कूड़ा पृथक्करण शेड निर्माण कार्य का 541506 रू का फर्जी बिल लगा कर भुगतान कर लिया गया हैं। सामाजिक अंकेक्षण जांच व निरीक्षण दल द्वारा उक्त कार्य के जांच का प्रतिवेदन भी तैयार किया गया।