ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनविश्वव्यापार

Radhe: ‘राधे’ ने पहले ही दिन की 130 करोड़ की कमाई, देश में बदल जाएगा फिल्में रिलीज होने का तरीका

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सलमान खान का जलवा

Radhe: ‘राधे’ ने पहले ही दिन की 130 करोड़ की कमाई, देश में बदल जाएगा फिल्में रिलीज होने का तरीका

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सलमान खान का जलवा
सलमान खान की फिल्म को लेकर उनके फैंस की दीवानगी को इस तरह से समझा जा सकता है कि ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ के रिलीज कुछ दी देर बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 का सर्वर क्रैश हो गया। हालांकि, उसे बाद में सही कर लिया गया था। फिल्म को सिर्फ जी5 पर 42 लाख व्यूज मिले हैं। हालांकि, अन्य प्लेटफॉर्म का आंकड़ा अभी सामने नहीं आया है। बताया जाता है कि जी5 ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म की रिलीज के पहले दिन रात 9 बजे ऐप पर जो ट्रैफिक था वह लॉन्च के समय से भी ज्यादा था।

सलमान खान की ईद पर रिलीज हुई फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ की पहले दिन की कमाई ने अरसे से रिलीज की राह तक रही फिल्मों के लिए रोशनी की एक नई किरण दिखाई है। आंकड़ों के हिसाब से देखें तो सिर्फ भारत में फिल्म ने पहले दिन 125 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। ये सलमान खान की किसी भी फिल्म को देश में मिली अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है। फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ ने देश में ‘पे पर व्यू’ के जरिए फिल्मों की रिलीज पर भी कामयाबी की मोहर लगा दी है। सलमान की किसी फिल्म की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग उनकी पिछली फिल्म ‘भारत’ की रही है जिसने रिलीज के दिन ही 42 करोड़ 30 लाख रुपये जुटाए थे।

आईएमडीबी पर सलमान खान की फिल्में

फिल्म ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ को लेकर इंटरनेट मूवी डेटाबेस यानी आईएमडीबी पर इसके उलट हुआ और फिल्म की रेटिंग 2.0 मिली है। सलमान खान की फिल्म के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया हो और आईएमडीबी पर रेटिंग के मामले में पीछ रह गई हो। इससे पहले भी उनकी कई फिल्मों ने बंपर कमाई की है लेकिन आईएमडीबी पर फ्लॉप साबित हुई हैं। ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ के अलावा सलमान खान की पिछली चार फिल्मों की कमाई और आईएमडीबी रेटिंग पर एक नजर डालते हैं।

सही पड़ा शारिक पटेल का दांव

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ को सलमान खान ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी सलमान खान फिल्म्स के लिए खुद बनाया है। हीरो वह खुद हैं और फिल्म बनाने में लगने वाला पैसा उन्होंने अपने साथ कुछ निर्माताओं को जोड़कर जुटाया है। सलमान खान की इस फिल्म को पिछले साल यशराज फिल्म्स के जरिए रिलीज करने की बात चली थी, लेकिन ये बातचीत अटकती दिखाई दी तो सलमान खान ने इसका सौदा जी स्टूडियोज के साथ कर दिया। सूत्र बताते हैं कि जी स्टूडियोज के प्रमुख शारिक पटेल ने फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ के अधिकार खरीद कर बड़ा दांव खेला। फिल्म की रिलीज के पहले ही सिनेमा के कारोबारी समूह में फिल्म को लेकर रिपोर्ट्स आने लगी थी और जिन लोगों ने फिल्म का फर्स्ट कट देख लिया था उन्होंने पहले ही बता दिया था कि फिल्म की रिपोर्ट अच्छी नहीं है। लेकिन, सलमान की पिछली कम से कम रेटिंग वाली फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर दो सौ से तीन सौ करोड़ तक का कारोबार किया।

299 की टिकट और दर्शक 42 लाख

जी5 के मुख्य व्यवसाय अधिकारी मनीष कालरा के मुताबिक अगर सलमान की फिल्म थिएटर में एक करोड़ लोग भी देख लेते हैं तो वह फिल्म कम से कम दो सौ करोड़ रुपये कमा लेती है। जी स्टूडियोज, जी5 और जी सिनेप्लेक्स ने मिलकर फिल्म रिलीज का ये नया तोड़ निकाला है। ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ फिल्म पहले दिन 42 लाख लोगों ने न देखी। फिल्म का प्ले बटन दबाने के बाद छह घंटे के भीतर एक शो देखने पर दर्शकों को 299 रुपये खर्च करने पड़े। और इस हिसाब से फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ ने रिलीज के पहले ही दिन 125 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम सिर्फ भारत में कमा ली। विदेश में फिल्म ने पहले दिन करीब 4.5 करोड़ रुपये की कमाई और की।

विदेश में नहीं दिखेगी ओटीटी पर

फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ अभी विदेश में किसी ओटीटी पर उपलब्ध नही है। विदेश में फिल्म सिर्फ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और ईद की वजह से फिल्म को अरब देशों में काफी अच्छी ओपनिंग भी मिली है। लेकिन, असल चर्चा शनिवार को मुंबई में इस बात को लेकर होती रही कि क्या हिंदी सिनेमा की साल भर से ज्यादा समय से रिलीज की राह देख रही फिल्मों को भी इसी तरह ‘पे पर व्यू’ के हिसाब से रिलीज कर देना चाहिए। रिलायंस एंटरटेनमेंट की दो फिल्में ‘सूर्यवंशी’ और ‘83’ और यशराज फिल्म्स की तीन बड़ी फिल्में ‘जयेशभाई जोरदार’, ‘पृथ्वीराज’ व ‘बंटी और बबली 2’ रिलीज की कतार में हैं। अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेलबॉटम’ भी लाइन में लगी है।

‘टाइगर जिंदा है’ ने पहले हफ्ते में कमाए 206 करोड़

फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ के पहले दिन के ‘पे पर व्यू’ के आंकड़ों से उत्साहित जी समूह अब कुछ और फिल्मों की हाइब्रिड रिलीज की योजना बना रहा है। जानकारी के मुताबिक सलमान खान की इस फिल्म को जी स्टूडियोज ने 190 करोड़ रुपये में खरीदा है। और, ये रकम उसे पहले हफ्ते में ही वसूल हो जाने की पूरी उम्मीद है। सलमान खान की किसी फिल्म के पहले हफ्ते में ही सबसे ज्यादा रकम जुटाने का रिकॉर्ड अभी तक फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के नाम रहा है, इस फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में ही 206 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

राधे ने बनाया रिकॉर्ड

बता दें कि सलमान खान ने कोरोना वायरस को देखते हुए अपनी फिल्म राधे को थिएटर के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया है. रिलीज होते ही राधे को ईद के त्योहार का फायदा मिला. इस फिल्म ने बड़े रिकॉर्ड्स बनाए, जिसमें रिलीज के दिन सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म का रिकॉर्ड शामिल है. फैंस राधे को देखने के लिए इतने उत्सुक थे कि अधिक संख्या में लॉग-इन करने के कारण सर्वर डाउन हो गया था. राधे को विदेशों में थिएटर में रिलीज किया गया है, जहां इसकी कमाई अच्छी देखी गई है.

Ashish Sinha

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!