छत्तीसगढ़राज्य

गरियाबंद के नवपदस्थ कलेक्टर आकाश छिकारा पहली बार पहुचे मैनपुर देवभोग क्षेत्र के दौरे पर

गरियाबंद के नवपदस्थ कलेक्टर आकाश छिकारा पहली बार पहुचे मैनपुर देवभोग क्षेत्र के दौरे पर

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

आंगनबाडी,तहसील कार्यलय,गौठान, आश्रम भवन, वनधन केन्द्र, अस्पताल का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश

मैनपुर – गरियाबंद जिले के नवपदस्थ कलेक्टर आकाश छिकारा आज गुरूवार को पहली बार मैनपुर देवभोग विकासखण्ड क्षेत्र के दौरे पर पहुचे पहली बार कलेक्टर के आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला मंे हडकम्प मचा रहा आज क्षेत्र के सभी शासकीय दफ्तरों में नियमित समय से पहले विभाग के स्थानीय अफसर मुस्तैद दिखाई दिये। गरियाबंद कलेक्टर आकाश छिकारा सुबह 09ः30 बजे ही मैनपुर के दुरस्थ वनांचल छिन्दौला,कुकराल, आमामोरा मार्ग के निरीक्षण मंे पहुचे ज्ञात हो कि लंबे अरसे के बाद छिन्दौला से आमामोरा कुकराल सडक का निर्माण किया जा रहा है सडक निर्माण कार्य के निरीक्षण में पहुचे कलेक्टर ने सडक का पैदल निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया, पश्चात नेशनल हाईवे के उपर बसे ग्राम गौरघाट स्थित आंगनबाडी केन्द्र के औचक निरीक्षण मंे पहुचे यहा आंगनबाडी मंे बच्चांे को मिलने वाले पोषण आहार और गर्भवती माताआंे को मिलने वाले योजनाआंे के सबंध में जानकारी लिया साथ ही पुरे विकासखण्ड क्षेत्र में आंगनबाडी केन्द्रों के सबंध मंे जानकारी लेते हुए बच्चांे के पोषण आहार पर विशेष ध्यान देने को कहा है, गौरघाट स्थित तहसील कार्यलय का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये और तहसील कार्यलय के सभी वार्डो का निरीक्षण किया।

मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों से किया बातचीत गंभीर बीमार मरीज को तत्काल जिला अस्पताल भेजवाया

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

गरियाबंद के कलेक्टर अचानक मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण में पहुचे इस दौरान अस्पताल मंे दवा स्टाक रूम एंव सभी वार्डो का निरीक्षण किया साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा कलेक्टर के अस्पताल निरीक्षण के दौरान अस्पताल में बिजली बंद था कलेक्टर ने तत्काल जनरेटर के सबंध में जानकारी लिया और मरीजो से हालचाल जाना मरीजो से कलेक्टर ने बातचीत में दवा की उपलब्धता और ईलाज के सबंध मंे जानकारी लिया इस दौरान गंभीर रूप से बीमार मरीज को तत्काल जिला अस्पताल गरियाबंद भेजा गया, कलेक्टर ने शिशु और मातृत्व मृत्यू दर रोकने के निर्देश दिये उन्होने अस्पताल मंे प्रसव के सबंध मंे जानकारी लिया साथ ही ग्रामीणांे को संस्थागत प्रसव के लिए प्रोत्साहित कर अस्पताल मंे दवाईयांे के साथ जरूरी स्वास्थ्य संसाधनो उपलब्ध कराने की बात कही जिससे सुरक्षित प्रसव के साथ शिशु और माता को कोई भी स्वास्थ्यगत समस्याआंे का सामना नही करना पडेगा। मैनपुर से तीन किलोमीटर भाठीगढ स्थित आदर्श गौठान का निरीक्षण किया साथ ही चारा पानी एंव वर्मी कम्पोस्ट के सबंध मंे जानकारी लिया। स्वः सहायता समूह की महिलाआंे से चर्चा किया, भाठीगढ स्थित आदिवासी आश्रम का निरीक्षण कर मरम्मत करवाने का निर्देश दिया है।

किसानो के खाद बीज को लेकर किया चर्चा, किसानो ने बताया कि अब मिल रहा है प्रर्याप्त खाद बीज

गरियाबंद कलेक्टर मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के दौरे पर पहुचे इस दौरान गोहरापदर सेवा सहकारी समिति केन्द्र का निरीक्षण किया खाद बीज की उपलब्धता के सबंध में उपस्थित किसानो से चर्चा किया किसानो ने कलेक्टर को बताया कि प्रर्याप्त मात्रा मंे खाद बीज किसानो को मिल रहा है, सहकारी सोसाईटी के सदस्य हडताल में चले जाने के कारण बीच में परेशानी आ रही थी, कलेक्टर ने बोईरगांव स्थित पीडीएस,आत्मांनद स्कूल, सेन्दमुडा ब्रिज, वनधन केन्द्र का भी निरीक्षण किया ।

इस मौके पर अपर कलेक्टर अनिवाश भोई, एसडीएम हितेश पिस्दा, सीईओ अंजली खलको, मनरेगा परियोजना अधिकारी रमंेश कंवर, तहसीलदार वसीम सिदद्की,पंचायत इस्पेक्टर राजकुमार धु्रर्वा, बीएमओ गजेन्द्र धु्रव, कार्यक्रम अधिकारी हेमंत तिर्कि, कृषि अधिकारी भावेश शाडिल्य, सरपंच जिलेन्द्र नेगी, सहदेव साण्डे व स्थानीय अधिकारी कर्मचारी व क्षेत्र के सरपंच उपस्थित थे।

Buth ram

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp-Image-2025-09-23-at-1.09.26-PM-300x300
IMG-20250923-WA0360-300x300
WhatsApp-Image-2025-09-25-at-3.01.05-AM-300x298
BackgroundEraser_20250923_132554448-1-300x298
WhatsApp Image 2025-11-23 at 11.25.59 PM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!