
अम्बिकापुर एयरपोर्ट संविदा भर्ती 2025: 26 दिसंबर तक करें आवेदन
अम्बिकापुर एयरपोर्ट में चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर, सहायक कार्यकारी, अकाउंटेंट और सहायक ग्रेड-3 के संविदा पदों के लिए आवेदन आमंत्रित। आवेदन 26 दिसंबर 2025 तक रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट से भेजें। पूरी जानकारी surguja.gov.in पर उपलब्ध।
अम्बिकापुर एयरपोर्ट में संविदा भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित
26 दिसंबर 2025 तक रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट से भेजे जा सकेंगे आवेदन
अम्बिकापुर 12 दिसम्बर 2025/ विमानतल संचालनालय, केपिटल कॉम्प्लेक्स, महानदी भवन, नवा रायपुर द्वारा अम्बिकापुर एयरपोर्ट के लिए स्वीकृत संविदा पदों पर भर्ती हेतु पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन केवल रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से 26 दिसंबर 2025 तक भेजे जा सकेंगे।
इन पदों पर होगी भर्ती
- चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर – 01 पद
संभावित वेतन: ₹60,000 - सहायक कार्यकारी – 01 पद
संभावित वेतन: ₹50,800 - अकाउंटेंट – 01 पद
संभावित वेतन: ₹23,350 - सहायक ग्रेड-3 – 01 पद
संभावित वेतन: ₹18,000
योग्यता व विस्तृत जानकारी
उपरोक्त सभी पदों से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, आवेदन प्रारूप और अन्य विस्तृत विवरण शासन की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं:
🔗 https://surguja.gov.in
साथ ही, जानकारी अम्बिकापुर एयरपोर्ट के सूचना पटल पर भी देखी जा सकती है।
आवेदन भेजने का पता
इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में दिनांक 26 दिसंबर 2025, शाम 05:00 बजे तक निम्न पते पर भेजेंः
नोडल अधिकारी, मां महामाया एयरपोर्ट, दरिमा, अम्बिकापुर, जिला सरगुजा (छ.ग.) – 497001
निर्धारित समय के बाद प्राप्त आवेदन स्वतः अस्वीकार कर दिए जाएंगे।









