
इंसानियत शर्मसार: 10 वर्षीय बालक के साथ कुकर्म, दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज
सीहोर। जिले के बुधनी विकासखंड से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक 10 वर्षीय के नाबालिग बालक (Minor boy) के साथ कुकर्म (Rape) किया गया. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों (two accused arrest) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज किया है. घटना छिपानेर गांव थाना गोपालपुर की है।दरअसल नाबालिग बालक अपने दादा के साथ छिपानेर में रहता है, जबकि बालक के माता-पिता नसरुल्लागंज में किराए के मकान में रहते है. 18 फरवरी को माता-पिता शिवरात्रि मनाने के छिपानेर पहुंचे. इस दौरान बेटा काफी शांत था. पिता ने कारण पूछा तो बेटे ने बताया कि 16 फरवरी को गांव के निलेश सैनी और अजय मालवीय ने बुलाकर खेत में ले जाकर कुकर्म के वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद बालक को घर के सामने छोड़ दियामामले के जानकारी के बाद तत्काल परिजनों ने गोपालपुर थाने पहुंचकर उक्त घटना की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. त्वरित कार्रवाई करते हुए कुकर्म के आरोपी दोनों युवक को गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है।