
पेट्रोल नहीं देने पर 3 युवकों ने पंप पर किया पथराव, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात
भैंसदेही (बैतूल)। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के भैंसदेही (bhainsadehee) स्थित पेट्रोल पंप (petrol pump) पर युवकों ने पत्थरबाजी (stone pelting) और तोड़फोड़ की है। बताया जा रहा है कि पेट्रोल (petrol) नहीं देने पर गुस्साए युवकों ने पेट्रोल पंप पर जमकर उत्पात मचाया। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे (CCTV camera) में कैद हो गई है। यह मामला भैंसदेही थाना क्षेत्र का है।जानकारी के अनुसार शहर के मार्सेल सर्विस पेट्रोल पंप जो कि रोजाना की तरह रात्रि 10 बजे बंद हो जाता है। बुधवार की रात लगभग 11 बजे तीन युवक आशीष पटैया, शुभम पटैया, शिवा पटैया पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने के लिए जाते हैं। लेकिन पेट्रोल पंप बंद हो जाने के कारण वहां मौजूद कर्मचारी ने उन्हें पेट्रोल नहीं दिया। जिससे गुस्साए युवकों ने पेट्रोल पंप संचालक के ऑफिस पर जमकर लात चलाए और पत्थरबाजी की। पेट्रोल पंप में तोड़फोड़ करने के बाद युवक फरार हो गए हैं। वहीं पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है। इस मामले में पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने भैंसदेही थाना में तीनों युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।मामले कि जानकारी देते हुए भैंसदेही पुलिस थाने के एसआई राज पाहाडे ने बताया कि चिचोली थाना ग्राम के आशीष पटैया, शुभम पटैया,शिवा पटैया के द्वारा पेट्रोल लेने की बात को लेकर विवाद किया गया। जिसमें पेट्रोल पंप पर गमले और स्टॉपपर की तोड़फोड़ की गई। जिसको लेकर शिकायत प्राप्त की गई है। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। वहीं तीनों आरोपी अभी फरार हैं।पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शराब के नशे में दिखाई दे रहे हैं। लेकिन गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में यहां पता चल पायेगा कि आरोपियों ने शराब के नशे में इस घटना को अंजाम दिया या नहीं।