
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
उप्र : उम्रकैद की सजा काट रहे बंदी बने समधी, रचाया बेटा-बेटी का विवाह
उप्र : उम्रकैद की सजा काट रहे बंदी बने समधी, रचाया बेटा-बेटी का विवाह
कौशांबी (उप्र), कौशांबी जिले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे दो कैदी आपस में समधी बन गए। दोनों कैदियों ने अपने बेटे और बेटी का बुधवार को विवाह कर दिया। शासन ने उन्हें पैरोल पर भेज कर इस रिश्ते की सभी रस्मों को पूरा कराया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।.
कौशांबी जिला जेल प्रभारी जेलर भूपेश सिंह ने बताया कि जिले के पिपरी थाना क्षेत्र के कटहुला गांव निवासी धारा सिंह को कई साल पहले हुए एक हत्याकांड में दोषी करार दिया गया था और आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।.