
Viral Boy अमरजीत जयकर की आवाज़ को मिलेगी अलग पहचान, इस अभिनेता की मूवी में गाएंगे गाना
Viral Boy अमरजीत जयकर ने ना सिर्फ समस्तीपुर जिले में छाए हुए हैं, बल्कि बिहार से लेकर दूसरे प्रदेशों के लोग भी उसकील तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं। 30 वर्षीय अमरजीत जयकर ने मस्ती फिल्म का गाना गाया था, ‘दिल दे दिया है जान तुम्हें देंगे’ हाथों में ब्रश लेकर गाया यह गाना सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया। अमरजीत के गाने में ये बोल ‘रुख जिंदगी ने मोड़ लिया कैसे मैंने सोचा नहीं था कभी ऐसे’ यह अमरजीत जयकर की बदली हुई तकदीर पर सटीक बैठ रही है।

अभिनेता सोनू सूद ने दिया अमरजीत को ऑफर
अमरजीत जयकर को भी नहीं पता था कि उसका गाना वायरल होते ही बॉलीवुड जगत की दिग्गज हस्तियां उसकी मुरीद हो जाएंगी। फिल्म में गाने के लिए उन्हें बुलाया जाएगा। अमरजीत जयकर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से खुद ही ‘टिकट टू बॉलीवुड’ की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि सोनू सूद (बॉलीवुड अभिनेता) की फिल्म में मुझे ब्रेक मिला है। अमरजीत की मां बेबी देवी ने बताया कि जब उनका बेटा गाना गाता था तो लोग उसे पागल कहते थे। अमरजीत ने उन सभी लोगों को गलत साबित कर दिया।
कभी लोग अमरजीत को कहते थे पागल
बेबी देवी ने (अमरजीत के मां) ने बताया कि उनका छोटा सा परिवार है, पति नाई का काम कर परिवार की ज़िम्मेदारी उठाते हैं। इसके अलावा परिवार में 2 लड़का और 1 लड़की हैं। अमरजीत जयकर भाई और बहनों में सबसे बड़ा है। घर का बड़ा होकर सड़कों पर अमरजीत का गीत गाना परिवार के लोगों को भी अच्छा नहीं लगता था। बेटे के के ज़िद के आगे परिवार के लोग भी मजबूर थे। अमरजीत को ज्यादा कुछ तो नहीं बोलते थे, लेकिन अलग-अलग तरीक़े से समझाते थे। अमरजीत के सड़कों पर गाने की वजह से लोग उसे पागल बोलते थे। घर के लोगों ने उसे समझाया कि सड़क पर गाना नहीं गाना है।
अमरजीत जयकर का ‘टिकट टू बॉलीवुड’
परिवार वालों के समझाने के बाद अमरजीत छत पर, या फिर पीछे केले के बगीचे में जाकर गाना गाने लगा। अमरजीत के जुनून की वजह से ही वह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद बॉलीवुड जगत के लोग भी उसके मुरीद हो गए हैं। अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने ट्वीट कर अमरजीत का नंबर मांगा था। सोनू निगम ने भी ट्वीट कर अमरजीत जयकर की तारीफ की। वहीं सोनू सूद ने भी उनका वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, ‘एक बिहारी सौ पर भारी’। बहरहाल अमरजीत का वीडियो वायरल होने के बाद उनके आवाज़ को नई पहचान मिलने वाली है। 27 फरवरी को अमरजती मुंबई जा रहे हैं, सोनू सूद ने उन्हें मुंबई बुलाया है। अमरजीत को उनकी फिल्म में गाने का मौका मिलेगा।