ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

Priyanka Chahar Choudhary: आरोपों से सने साजिद खान संग दोस्ती और निमृत से लड़ाई पर प्रियंका चौधरी का दो टूक जवाब

सच्चाई की मूरत’ से बिग बॉस 16 में पूरे 135 दिन मशहूर प्रियंका चाहर चौधरी टॉप 3 में तो पहुंचीं लेकिन ट्रॉफी लेने में चूंक गईं। उन्हें सेकेंड रनर अप से ही संतोष करना पड़ा लेकिन उन्होंने जनता का दिल जीता, इस बात से वह ज्यादा खुश हैं। अब वह अपनी लाइफ में आगे बढ़कर नए मुकाम को हासिल कर रही हैं। नए-नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं। उन्होंने नवभारत टाइम्स डॉट कॉम से खास बाचतीच की और इस दौरान शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, निमृत कौर अहलूवालिया और साजिद खान के बारे में काफी कुछ बताया। क्या कहा, आइए आपको भी सुनाते हैं-

WhatsApp Image 2025-08-27 at 8.23.40 PM (1)
WhatsApp Image 2025-08-27 at 8.16.59 PM
WhatsApp Image 2025-08-27 at 8.12.15 PM
WhatsApp Image 2025-08-27 at 8.20.34 PM
WhatsApp Image 2025-08-27 at 8.06.17 PM
WhatsApp Image 2025-08-27 at 8.16.59 PM
WhatsApp Image 2025-08-27 at 7.53.14 PM
WhatsApp Image 2025-08-27 at 8.10.08 PM
WhatsApp Image 2025-08-27 at 7.42.57 PM
WhatsApp Image 2025-08-27 at 8.01.41 PM
WhatsApp Image 2025-08-28 at 11.04.56 AM
WhatsApp Image 2025-08-28 at 10.55.44 AM
WhatsApp Image 2025-08-28 at 10.49.19 AM

बिग बॉस से बाहर आए दो हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है, अभी आप थोड़ा और ब्रेक लेंगी या फिर कुछ प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू कर दिया है?
नहीं, नहीं। अब कोई ब्रेक नहीं लूंगी। बोर हो गई हूं। अब काम पर कमबैक करना है। बहुत रियल रह लिया है। अब एक्टिंग करनी है। मैं एक्टिंग को मिस कर रही हूं। सेट को मिस कर रही हूं। अब नहीं लेना और ब्रेक। हो गया मेरा।

बिग बॉस 16 के बाद आप अर्चना और श्रीजीता से मिलीं लेकिन क्या टीना दत्ता से आपकी बात हुई? क्योंकि वह तो अपनी ही दुनिया में मस्त दिखती हैं
ऐसा नहीं है। टीना दत्ता से मेरी सबसे ज्यादा बात होती है। हम दोनों फोन पर खूब बातें करते हैं। अर्चना गौतम से तो हुई है लेकिन टीना से फोन पर खूब बातें होती हैं। बस हम मिल नहीं पा रहे हैं क्योंकि वो भी बिजी है और मैं भी। हम साथ में स्पॉट नहीं हुए लेकिन चिट चैट भरपूर हो रही है।

priyanka chahar choudhary bigg boss 16

शिव ने हमेशा आपका और खुद का ही नाम कंसीडर किया था। लेकिन विनर एमसी स्टैन विनर बन गए। वो ट्रॉफी लेकर चले गए तो इसका कितना मलाल है आपको?
एमसी स्टैन विनर बना क्योंकि वो रियल था। लोगों को उसकी वही पर्सनालिटी ज्यादा पसंद आई। उसने अपने हिसाब से एंटरटेन किया। तो मुझे मलाल नहीं है। अगर मैं दूसरे की खुशी में खुश नहीं हो सकती तो मैं असल इंसान नहीं हूं। उसने अपने हिसाब से किया। मैंने अपना किया। जरूरी नहीं कि मेरा लोगों को पसंद ही आए। मैंने लोगों का दिल जीता। मेरे लिए यही बड़ी जीत है। मुझे उसके जीतने का कोई मलाल नहीं है। खुशी ही है।

साजिद खान, इन्होंने घर में निमृत से ज्यादा आपको सपोर्ट किया है। आपकी तारीफ भी की है। तो इस पर आप क्या कहेंगी?
साजिद खान एक मेंटर की तरह थे। जब भी मुझे कुछ समझ नहीं आता था तो मैं उनसे पूछती थी। जहां अटकती थी, उनसे सलाह लेती थी। वह भी बड़े प्यार से मुझे समझाते थे। सपोर्ट करते थे। उनका और निमृत का क्या था, मुझे नहीं पता लेकिन उन्होंने मुझे हमेशा सपोर्ट किया है। भले हमारे कई बार मतभेद हो जाते थे लेकिन बाद में सब शॉर्ट भी हो जाता था।

priyanka chahar choudhary bigg boss 16

साजिद खान पर बाहर जैसे आरोप लगे हैं, उससे आप पहले वाकिफ थीं? क्या कभी किसी ने ये कहा कि आप उनसे साथ मत रहिए, बात मत करिए क्योंकि इससे इमेज खराब होगी!
देखिए, साजिद खान मुझे अपनी छोटी बहन मानते थे। और मैं उनको बड़ा भाई। वो मेरे लिए लिट्रली एक बड़े भाई जैसे ही घर में थे। वह मुझसे अक्सर कहते भी थे कि मैं उन्हें उनकी मुंहबोली बहन की याद दिलाती हूं। मैं उसके जैसे ही हूं। तो उन्होंने हमेशा मुझे प्यार दिया है। वह बहुत अच्छे इंसान हैं। आरोप वगैरह पर मैं कुछ नहीं बोलूंगी क्योंकि वह पर्सनल चीजें हैं। लेकिन उन्होंने हमेशा मुझे सपोर्ट किया है। और मैं हमेशा उनकी इज्जत करती हूं। वह समझदार व्यक्ति हैं।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)
WhatsApp Image 2025-08-03 at 9.25.33 PM (1)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.49.33 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 1.25.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 1.26.10 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 12.01.20 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.50.40 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 1.27.03 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 1.24.51 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 1.25.21 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 12.50.47 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 12.57.32 PM

अंकित गुप्ता के बारे में आपने कहा कि आपके पेरेंट्स को वो बेहद पसंद हैं, तो शादी का अभी कुछ सोचा है या फिर अभी इस रिश्ते को थोड़ा और वक्त देंगी?
हाहाहाहा। नहीं नहीं। हमारा कोई शादी का प्लान नहीं है। हम बहुत अच्छे दोस्त हैं और हमेशा एक अच्छे दोस्त की तरह रहेंगे। हमारे बीच वैसा कुछ भी नहीं है। हां मेरे पेंरेंट्स को हमारी दोस्ती पसंद है और हम हमेशा ऐसे ही रहेंगे।

priyanka chahar choudhary bigg boss 16

क्या आप अंकित गुप्ता के साथ स्क्रीन पर दोबारा किसी प्रोजेक्ट में दिखेंगी? सीरियल या म्यूजिक वीडियो?
अभी कुछ कह नहीं सकती लेकिन आशा करती हूं कि जल्द ही हम साथ आएंगे। वो कोई प्रोजेक्ट हो सकता है। शायद म्यूजिक वीडियो भी।

आप क्या अब बिग बॉस ओटीटी, लॉक अप और खतरों के खिलाड़ी में नजर आएंगी?
अरे अभी एक बिग बॉस से तो बाहर आई हूं, नहीं बाबा, अब दूसरे बिग बॉस में नहीं जाना। लॉक अप में भी नहीं। खतरों के खिलाड़ी में जाने के लिए मैं मना नहीं करूंगी लेकिन कुछ फीयर्स हैं। मुझे डर लगता है लेकिन अगर ऑफर होता है तो एक बार कोशिश जरूर करूंगी और अपना 100 पर्सेंट दूंगी।

priyanka chahar choudhary bigg boss 16

शाहरुख खान के साथ फिल्म करने जा रही हैं, क्या ये बात सही है?
अभी तो सिर्फ पढ़ने को ही मिला है कि मुझे ऐसी कोई फिल्म मिली है। काश ये सच हो जाए और मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिल जाए। इससे बड़ी खुशी की बात और क्या होगी।

एकता कपूर के नागिन का क्या सीन है, आपको क्या अपरोच किया गया है?
अभी ऐसा कुछ मुझे नहीं पता है। सिर्फ खबरों में ही मुझे पढ़ने को मिल रहा है। अभी मैं ज्यादा कुछ बोल भी नहीं सकती। जैसा होगा, पता ही चल जाएगा। क्योंकि अभी मुझसे ऐसी कोई बात नहीं हुई है।

priyanka chahar choudhary bigg boss 16

शिव ठाकरे के साथ अपका टशन अभी भी बरकरार है या दोस्ती हो गई?
नहीं नहीं, हमारा कोई टशन नहीं है। हम दोनों दोस्त हैं। अभी फराह खान के यहां पार्टी में हमारी मुलाकात हुई थी। हम एक-दूसरे से अच्छे से बात करते हैं।निमृत कौर अहलूवालिया के साथ आपकी लड़ाई क्यों शुरू हुई उनसे? क्योंकि पहले दिन तो हमने आपको उन्हें सपोर्ट करते हुए भी देखा था।
पता नहीं क्योंक लड़ाई हुई निमृत कौर से। क्या पंगा है। उसका अलग नेचर है। मेरा अलग है। नहीं बनी तो क्या कह सकते हैं। नहीं मैच हुई हमारी वाइब्स। शुरू में मान्या वाला सीन हुआ था। मैं गलत होते नहीं देख सकती थी इसलिए मैंने आवाज उठाई थी। वो सही नहीं लगा और वहीं से हमारा शुरू हुआ कि खत्म नहीं हुआ।

priyanka chahar choudhary bigg boss 16

बिग बॉस में अगर आपको किसी 5 घरवाले को डालना हो तो आप किसे डालेंगी? और किसे विनर बनाएंगी?
बिग बॉस में मैं पहले अर्चना गौतम को भेजूंगी क्योंकि उसका मुद्दा सब जगह होता है। वह सब जगह इन्वॉल्व होती है। किचन का हो, सफाई का हो, बेडरूम का हो, टास्क का हो, राशन का हो। सब जगह अर्चना होती ही है। दूसरा मैं शालीन भनोट को भेजूंगी क्योंकि वह बहुत फनी है। वह बहुत हंसाता है मुझे। वह लोगों को अपने तरह से एंटरटेन करता है। तीसरा मैं शिव ठाकरे को भेजूंगी क्योंकि उसमें गेम स्पिरिट है। गेम को लेकर वो जजबा है, जो एक कंटेस्टेंट में होना चाहिए। चौथा मैं अब्दू रोजिक को भेजूंगी क्योंकि वह प्यार बांटता है। घर का माहौल बहुत लाइट रखता है। सबको मिला जुलाकर रखता है और पांचवा मैं एमसी स्टैन को भेजूंगी क्योंकि वो रियल है और शांत भी। इन सब में विनर मैं अर्चना और अब्दू को बनाऊंगी। और इसमें से एक बनाना हो तो अर्चना को। अब तो मैं बायस्ड हो सकती हूं।

Pradesh Khabar

WhatsApp Image 2025-08-15 at 7.06.25 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 7.00.23 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 6.52.56 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 7.31.04 AM
e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.51 AM (2)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.53 AM (1)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.52 AM (1)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.51 AM
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.54 AM
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.54 AM (2)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.50 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!